>
horoscope-icon

मिथुन राशिफल 2023


मिथुन राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 आपके लिए मिले-जुले अनुभव लाने वाला है। नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में वर्ष 2023 आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है, इस वर्ष आपके लिए नए-नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे। वहीं दूसरी तरफ आपके स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इसलिए इस वर्ष आपको आपके स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा। विशेषकर वर्ष के शुरुआती दो-तीन महीने, आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। शिक्षा के मामले में यह वर्ष मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही, मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 में लाभ का योग भी बन रहा है परंतु इसका फायदा आपको सावधानी बरतने के बाद ही प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए मिश्रित अनुभवों के साथ सामान्य गुजरेगा।

मिथुन स्वास्थ्य और रोग राशिफल 2023

वर्ष 2023 में मिथुन राशि का स्वामी बुध, सूर्य के साथ धनु राशि में विराजमान है एवं वर्ष प्रवेश में बुध वक्री है। इस कारणवश वर्ष के शुरुआत के दो-तीन महीने, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष रूप से सचेत रहना होगा। साथ ही आंतरिक और गुप्त बीमारी की वजह से आपको मानसिक तनाव से जूझना पड़ सकता है। बुध सौम्य ग्रह है इसलिए आप किसी भी बड़ी बीमारी से बचे रहेंगे परंतु मानसिक चिंता आपके लिए बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। साथ ही वर्ष प्रवेश के समय रोग घर का स्वामी मंगल भी वक्री है और मिथुन राशि से 12वें भाव में विराजमान है। रोग घर पर दृष्टि होने से मंगल भी रक्त से जुड़ी समस्याओं को उत्पन्न करता है। अष्टम का शनि के प्रभाव से आपको कोई गंभीर बीमारी तो नहीं होगी परंतु अष्टम का शनि आपको हाथ, पाव, जोड़ो तथा बैक पेन से प्रभावित कर सकता है। यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए उत्तम नहीं है परंतु गणेश जी की पूजा और गौमाता को हरा चारा खिलाने जैसे उपायों को करने से आप अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से थोड़ी बहुत राहत पा सकते हैं।

मिथुन जीवन और खुशी राशिफल 2023

बुध ग्रह आपके जीवन के सुख का स्वामी है एवं आपके जीवन के सुख को देखता है। इस वर्ष आपके मकान- वाहन के सुख का योग बन रहा है किंतु आपको मकान-वाहन से जुड़ा सुख वर्ष के अंत-अंत तक ही मिलेगा। आप माता के सुख और परिवार के सुख से थोड़ा वंचित रह सकते हैं। संतान और प्रेम जुड़े सुख में आपको कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होगी। जो जातक उच्च शिक्षा या विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन जातकों के लिए यह वर्ष काफी उत्तम है। साथ ही इस वर्ष आपको कठिन परिस्थितियों में अपने मित्रों का साथ मिलेगा तथा यह वर्ष आप अपने सच्चे मित्रों की पहचान कर पाएंगे। किसी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी तरह की डील करने से बचें।

मिथुन वैवाहिक जीवन और प्यार राशिफल 2023

वर्ष 2023 में प्रेम का स्वामी शुक्र वर्ष शुरुआत में शनि के साथ मकर राशि में विराजमान है। आपके प्रेम में लंबे समय से आ रही बाधाएं थोड़ा बहुत परिश्रम करने के बाद दूर हो जाएंगी और आप अपने प्रेम को प्राप्त कर पाएंगे। परंतु अपने रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए यह अनिवार्य है कि आप अपने प्रेमी को आने वाले भविष्य के लिए वचन दें दे या उनसे वचन लें ले। वैवाहिक जातकों के वैवाहिक जीवन में संघर्ष बना रहेगा परंतु आपसी समझ, बात-विचार और एक दूसरे पर भरोसा आपके रिश्ते की कड़वाहट को दूर कर सकता है और एक दूसरे के बीच नजदीकी बढ़ा सकता है। यदि आपसी सहमति से भी रिश्ते में सुधार नहीं आ रहा है तो अपने परिवार के लोगो की सहायता अवश्य ले एवं रिश्ते को तोड़ने से पहले गंभीर तरीके से विचार जरूर करें। सूर्य-गुरु की पूजा आपको आपके रिश्ते में सहायता कर सकती है। वर्ष की शुरुआत में खासकर अपने रिश्ते का विशेष ध्यान रखें।

मिथुन भाग्य और धर्म राशिफल 2023

मिथुन राशि के जातकों के धर्म, भाग्य और अध्यात्म का स्वामी शनि है। इस वर्ष आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलने वाला है। साथ ही धर्म और अध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ेगी एवं मांगलिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और जितना ज्यादा आपका धर्म की ओर झुकाव बढ़ेगा उतना ज्यादा आपको शनि की कृपा प्राप्त होगी।

मिथुन नौकरी और व्यापार राशिफल 2023

इस वर्ष नौकरी एवं व्यवसाय का स्वामी गुरु मिथुन राशि के जातकों को काफी लाभ पहुंचाने वाला हैं। यह वर्ष उन लोगों के लिए अत्यंत शुभ एवं लाभकारी है जो लंबे समय से अपने ड्रीम जॉब को पाना या अपने अभी के जॉब से ड्रीम जॉब में परिवर्तन करना चाहते हैं। साथ ही वर्ष के शुरुआत में आप कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं और मई 2023 तक आपको उसमें परिणाम और सफलता देखने को मिल जाएगी। साथ ही वह लोग जिनके पास नौकरी नहीं है, वह इस वर्ष के शुरुआत में मेहनत करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी उत्तम है। जो लोग कपड़ा, सोना, किताब आदि का व्यवसाय करना चाहते हैं या कर रहे हैं उनके लिए यह वर्ष अनुकूल एवं उत्तम है। साथ ही मई 2023 तक का समय उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो लोग नया व्यवसाय करना चाहते हैं या अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहते हैं, यह समय कोई भी निर्णय या निवेश करने के लिए उत्तम है। मार्केट से जुड़े लोगों को अपना व्यापार करते समय खास सावधानी बरतनी होगी एवं अत्यधिक लालच से बचना होगा। बारहवां मंगल आपकी राशि से लालच देकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपका व्यवसाय पार्टनरशिप में है तो आपको अपने और अपने पार्टनर के बीच भरोसा बढ़ाना होगा और एक दूसरे की बीच की गलतफहमियों को दूर करना होगा जिससे भविष्य में आप अपने व्यापार को और भी मजबूती से कर सकेंगे। यदि आप व्यापार में लाभ पाना चाहते हैं या जॉब पाना चाहते हैं तो आप बृहस्पति की पूजा करें।

मिथुन लाभ और निवेश राशिफल 2023

आपकी राशि में वर्ष प्रवेश के समय लाभेश मंगल मिथुन राशि से व्यय भाव में विराजमान है और लाभ भाव में राहु चंद्रमा का युति है। ऐसे में राहु आपको अच्छे लाभ का संकेत देता है परंतु चंद्रमा आपको निर्णय लेने में थोड़ा कमजोर बनाता है। यदि इस वर्ष आप अच्छे लाभ और धन की प्राप्ति चाहते हैं तो निर्णय लेते समय बेफिजूल के भय को अपने आप से निकाल दे परंतु किसी भी निर्णय को लेते वक्त आप अच्छे से सोच-विचार भी करे। किसी भी अपरिचित व्यक्ति - कंपनी, जमीन, जायदाद में बिना सोचे निवेश ना करें अथवा किसी भी जगह धन व्यय करते समय उस निवेश को अच्छे से जांच परख लें। साथ ही इस वर्ष जमीन में अपने धन को खर्च करने से बचें। किन्तु जरूरत पड़ने पर आप मकान, वाहन या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस वर्ष धन का अच्छी गति के साथ आगमन हो सकता है परंतु अति उत्साह के वजह से आप उसी गति से अपने धन को जाते हुए भी देख सकते हैं। इसलिए आप धन व्यय करते समय संयम और धैर्य का उपयोग करें। साथ ही माता लक्ष्मी का श्री सूक्त पाठ पाठ करने से आप कर्जो से बच सकते हैं।

मिथुन पूछे जाने वाले प्रश्न राशिफल 2023

मिथुन ज्योतिषीय समाधान राशिफल 2023

आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोस्वामीजी के ओर से वर्ष 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
21 मार्च – 20 अप्रैल
21 अप्रैल – 21 मई
22 मई – 21 जून
22 जून – 22 जुलाई
23 जुलाई – 23 अगस्त
24 अगस्त – 22 सितंबर
23 सितंबर – 23 अक्टूबर
24 अक्टूबर – 22 नवंबर
23 नवंबर – 21 दिसंबर
22 दिसंबर –20 जनवरी
21 जनवरी – 18 फरवरी
19 फरवरी – 20 मार्च