>
horoscope-icon

धनु राशिफल 2023


धनु राशिफल 2023 के अनुसार, आने वाला वर्ष आपके लिए कुल मिलाकर सामान्य रहने वाला है। स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहेगा। वहीं यदि आपके जीवन सुख की बात करें तो, इस वर्ष आपसे ज्यादा आपका परिवार, आपके द्वारा प्रदान की गई सुखों का लाभ उठाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है। वही प्रेम के लिए यह वर्ष कुछ खास नहीं दिख रहा है। प्रेम की राह में आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। भाग्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए अच्छा है। इस वर्ष आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा। वहीं इस वर्ष आपको धन की भी अच्छी मात्रा में प्राप्ति होगी।

धनु स्वास्थ्य और रोग राशिफल 2023

धनु राशि का स्वामी-गुरु धनु राशि से चतुर्थ भाव में विराजमान है और गुरु अपनी ही मीन राशि में बैठे हैं जिसके परिणाम स्वरुप वह काफी मजबूत है। साथ ही आपकी राशि में सूर्य और बुध युति बना कर बैठे हैं। इस कारणवश आपको वर्ष के शुरुआत से लेकर मार्च महीने तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। साथ ही वह जातक जिन्हें हृदय संबंधित परेशानियां है, उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। जो जातक त्वचा संबंधित रोग से ग्रसित है उन्हें मार्च के बाद राहत मिलेगी। इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। आप अपने राशि के स्वामी के मदद से किसी भी मेजर बीमारी से बचे रहेंगे। साथ ही आपकी अपनी माता के स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं भी दूर होगी। आप अपने दिनचर्या में योग एवं अच्छे खानपान को शामिल करके देखें, इससे आपको काफी लाभ होगा। साथ ही आप समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेते रहे, इससे आप स्वास्थ्य से संबंधित बड़ी परेशानियों से दूर रहेंगे। हर सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

धनु जीवन और खुशी राशिफल 2023

धनु राशि के जातकों के सुख भाव के स्वामी बृहस्पति अपने ही घर में बैठे हुए हैं एवं बृहस्पति के इस स्थान में होने के परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपके पास सारी सुख सुविधाएं होने के बावजूद, आप सुख-सुविधाओं का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे परंतु आपका परिवार इन सुखों का आनंद ले पाएगा। साथ ही आप अपने जीवन में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे एवं इस कारणवश आप सुख से वंचित रहेंगे। इस वर्ष आपको मकान-वाहन का सुख देर से मिलेगा परंतु आप अपने परिवार के सदस्यों को वाहन का सुख जरूर दिलवा सकते है। आप अपने परिवार और अपनों के सुख के लिए, खुद के सुख से समझौता करेंगे। दूसरे घर में शनि की दृष्टि चौथे घर पर होने से आप अपने माता-पिता के पुरानी संपत्ति का सुख भी प्राप्त कर सकते हैं।

धनु वैवाहिक जीवन और प्यार राशिफल 2023

वर्ष 2023 में धनु राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। पांचवी घर में राहु-चंद्रमा की युति, आपके लिए काफी परिश्रम के योग को दर्शाती है। यदि आप किसी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो वर्ष के शुरुआत से ही अपनी पूरी ताकत और मेहनत का प्रयोग करें। यदि आप किसी मनपसंद कॉलेज या फिर किसी और जगह अपनी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आप मार्च-अप्रैल के बाद की प्रतियोगिता परीक्षाओं को ही चुने क्योंकि उस समय आपको सफलता मिलने के योग ज्यादा हैं। यदि हम प्रेम की बात करें तो यह वर्ष प्रेम के लिए अच्छा नहीं है, चंद्रमा पीड़ित होने के कारण आपको आपका मनचाहा प्यार नहीं मिल पाएगा। यदि आपका प्रेमी आपसे नाराज हैं तो आपको अपने प्रेमी को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी परंतु आपकी सफलता की कोई गारंटी नहीं है। वर्ष के अंत में आपको थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है। निसंतान दंपतियों को साल के मध्य में सफलता मिल सकती है। जो जातक अपनी संतान से बहुत ज्यादा उम्मीद रखे हुए हैं उन्हें भी निराशा का सामना करना पड़ सकता है। धनु राशि के दांपत्य जीवन का स्वामी बुध वक्री होकर सूर्य के साथ धनु राशि में विराजमान है। जिसके परिणाम स्वरूप आप और आपके पार्टनर के बीच का संबंध अच्छा रहेगा और साथ ही आप दोनों के विश्वास भी बढ़ेगा। आपके बीच लंबे समय से चल रही कड़वाहट भी दूर होगी। जो लोग काम के सिलसिले में अपने पार्टनर और अपने घर से दूर रहते हैं उन्हें भी इस वर्ष अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। साथ ही भगवान शिव की पूजा आपको परेशानियों से बचाएगी।

धनु भाग्य और धर्म राशिफल 2023

वर्ष 2023 में धनु राशि के जातकों के भाग्य का स्वामी सूर्य धनु राशि में ही विराजमान है एवं बुध्तिया युति होने के परिणाम स्वरूप आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलने से आप किसी भी नुकसान से बचे रहेंगे। साथ ही कहीं भी किसी भी गड़बड़ की भनक आपको पहले ही लग जाएगी जिससे आप उस गड़बड़ से आसानी से बच पाएंगे। यदि आपको आपके जीवन में हर जगह निराशा का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे वक्त आपको अपने भाग्य को मजबूत करना चाहिए एवं इसके परिणाम स्वरूप हर जगह सफलता की प्राप्ति शुरू हो जाती है। आप सूर्य की उपासना करके अपना भाग्य मजबूत कर सकते हैं। इस वर्ष आपका मन धार्मिक कार्यों में ज्यादा लगेगा।

धनु नौकरी और व्यापार राशिफल 2023

वर्ष 2023 धनु राशि के जातकों के लिए नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में मिलाजुला अनुभव लेकर आने वाला है। आपके नौकरी एवं व्यापार का स्वामी - बुध, लग्न में सूर्य के साथ धनु राशि में ही विराजमान है। आप अपनी नौकरी में मन मुताबिक तरक्की की प्राप्ति कर पाएंगे परंतु आपको उतनी धन की प्राप्ति नहीं होगी जितना आप चाहते हो। यदि आप अपने ग्रोथ के लिए अपनी नौकरी को बदलना चाहते हैं तो इस वर्ष रुक जाएँ नहीं तो आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप अपने नौकरी में अपने डिपार्टमेंट को बदलना चाहते हैं तो यह वर्ष उसके लिए बिल्कुल उचित है। साथ ही इस वर्ष आपको अपने व्यापार को नए दृष्टिकोण से देखना होगा। आप किसी की सलाह में आकर या फिर किसी के देखा देखी निवेश करने से बचें नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस वर्ष जून के महीने तक धैर्य से काम लेना है एवं जून के बाद आपके व्यापार को गति मिलेगी। ऑनलाइन व्यापारियों के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है। यदि आप किसी तरह के उपाय को ढूंढ रहे हैं और आपको यह उपाय समाज की तरफ से नहीं मिल रहा है तो आप अपने घर के किसी बड़े से सलाह मशवरा ले सकते हैं। इस वर्ष भूमि, लोहा, कपड़ा, धातु के व्यापार से जुड़े व्यापारियों को अत्यधिक निवेश से बचना चाहिए एवं अपने व्यापार से संतुष्ट रहना चाहिए एवं इसके परिणाम स्वरूप आपका व्यापार अच्छा चलेगा।

धनु लाभ और निवेश राशिफल 2023

धनु राशि के जातकों के धन का स्वामी शनि अपनी ही राशि में शुक्र के साथ धन बहू में ही बैठा हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपको अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी और आप अपने विवेक और बुद्धि के प्रयोग से धन की बचत भी करेंगे। धन के कारण आपका कोई भी काम नहीं रुकेगा। यदि आपका धन किसी जगह बहुत लंबे समय से रुका या अटका हुआ है तो उस धन की भी आपको प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर इस वर्ष आप धन के मामले में परिपूर्ण रहेंगे। निवेश के क्षेत्र की बात करें तो यदि आपको निवेश करना जरूरी है तो बिल्कुल ही सोच समझकर निवेश करें वरना अच्छे समय का इंतजार करें। नौकरी या व्यापार से आपको सामान्य धन की प्राप्ति होगी इसलिए आप नियंत्रित रूप से अपने धन को निवेश या खर्च करें। खासकर प्रॉपर्टी या धातु के व्यापार में धन निवेश करने से बचें। किसी अपरिचित व्यक्ति, दोस्त या बिजनेस पार्टनर को अधिक मात्रा में उधार देने से बचें। आप शिक्षा के क्षेत्र जैसे इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर आदि में अपना धन निवेश कर सकते हैं, आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आप फिजूलखर्ची से बचें। आपका कुछ धन बीमारियों की वजह से भी खर्च हो सकता है। इसलिए बीमारियों से बचने के लिए आप मंगलवार को दान करें एवं किसी गरीब को मीठा भोजन करवाएं।

धनु पूछे जाने वाले प्रश्न राशिफल 2023

धनु ज्योतिषीय समाधान राशिफल 2023

वर्ष 2023 में शुभ कार्यों में वृद्धि तथा अशुभ कार्यों और बाधाओं से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।
प्रत्येक सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं।
मंगलवार को दान दक्षिणा करें। साथ ही इस दिन गरीबों को मीठा भोजन भी कराएं।
परेशानियों से बचने के लिए, भगवान शिव की पूजा करें।

आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोस्वामीजी के ओर से वर्ष 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
21 मार्च – 20 अप्रैल
21 अप्रैल – 21 मई
22 मई – 21 जून
22 जून – 22 जुलाई
23 जुलाई – 23 अगस्त
24 अगस्त – 22 सितंबर
23 सितंबर – 23 अक्टूबर
24 अक्टूबर – 22 नवंबर
23 नवंबर – 21 दिसंबर
22 दिसंबर –20 जनवरी
21 जनवरी – 18 फरवरी
19 फरवरी – 20 मार्च