>
मेष राशिफल 2023 के अनुसार, आने वाला वर्ष मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है परंतु कुछ क्षेत्रों में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। आने वाला वर्ष जहा शिक्षा, नौकरी और व्यापार के मामले में मेष राशि के जातकों के लिए काफी सफल साबित होगा, वही आपको स्वास्थ संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध के मामले में यह वर्ष आपके लिए काफी उत्तम है एवं आपको संतान से जुड़े सुख की भी प्राप्ति होगी। भाग्य के मामले में भी यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छा गुजरने वाला है परंतु वर्ष के शुरुआती दो-तीन महीने वाहनों से आपको थोड़ा सचेत रहना होगा।
वर्ष 2023 में प्रवेश करते समय मेष राशि मे राहु के साथ चंद्रमा रहेंगे अथवा राहु अक्टूबर 30 तक रहेंगे। जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको खासकर पेट से संबंधित समस्याओं का ध्यान रखना होगा। सफल जीवन की सबसे बड़ी पूंजी अच्छी सेहत है। इसलिए यह जरूरी है कि वर्ष 2023 में मेष राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
मेष राशि के जातकों का रोग और शत्रु भाव का स्वामी बुध है और बुध मेष राशि से 9वें घर में विराजमान है। इस कारणवश इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही आपको अपने शत्रु से सावधान रहना होगा एवं उसकी अनेकों चाल से बचना होगा एवं दूसरों के जटिल मामलों से दूर रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा। साथ ही साथ आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और उन्हें पहचाने। कुल मिलाकर इस वर्ष शत्रुओं के मामले में आपको अत्यधिक सावधान रहना होगा।
वर्ष 2023 में मेष राशि के जातक किसी भी बड़ी दुविधा से बचे रहेंगे। इस वर्ष मेष राशि के जातकों के लिए कोई बड़ा अपयश नहीं दिख रहा है। परंतु वर्ष आरंभ, जनवरी से लेकर मार्च के बीच वाहन चलाते समय या वाहन से यात्रा करते समय अपना विशेष ध्यान रखें, साथ ही तेज चलती हुई वाहनों से बचें। एक और ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप अग्नि की वस्तुओं और अग्नि से सावधान रहें।
आपके सुख भाव का स्वामी चंद्रमा है एवं इस वर्ष चंद्रमा आपकी राशि मे राहु के साथ विराजमान है। जिससे सुख के मार्ग में थोड़ी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं एवं सुख पथ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको मकान- वाहन का सुख भी आंशिक मात्रा में मिल सकता है। इस वर्ष, माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ी चिंता हो सकती है इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
पराक्रम आपके द्वारा किए गए प्रयासों का दर्पण है। यह आपकी मेहनत को दर्शाता है। वर्ष 2023 में पराक्रम के स्वामी बुध, मेष राशि के नौवें भाव में सूर्य के साथ हैं। इसलिए इस वर्ष मेष राशि के जातकों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस वर्ष भाग्य आपका साथ देगा यानी आपको आपके कर्मों का उचित फल मिल सकता है।
इस वर्ष भाई-बहनों के सहयोग के मामले में आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने आप पर और अपने कर्म पर ही भरोसा रखें और दूसरों से कम आशा रखें।
मेष राशि से पंचम भाव का स्वामी सूर्य है एवं सूर्य भाग्य स्थान में गुरु की राशि में विराजमान है और वर्ष प्रवेश में शुक्र के नक्षत्र में होने से बहुत ही मजबूत है। इस कारणवश इस वर्ष आपको शिक्षा, प्रेम और संतान से जुड़ी हुए सफलता प्राप्त होगी। यानी इस वर्ष आप शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही आपको आपके प्रेम संबंध में किए गए प्रयासों का फल भी मिलेगा। आपको संतान संबंधित सुख की भी प्राप्ति होगी।
यह वर्ष मेष राशि के वैवाहिक जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। वैवाहिक जातकों को विवाह संबंधित सुख की प्राप्ति होगी परंतु समय-समय पर वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो सकता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति विश्वास रखें और आपसी बातचीत से समस्याओं का हल करें। साथ ही यह वर्ष अविवाहित जातकों के लिए भी बहुत अच्छा है। वर्ष 2023 में मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए मांगलिक कार्य करवाने वाला योग बन रहा है। इसलिए वह लोग जो अपने विवाह का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह इस वर्ष शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
वर्ष 2023 में भाग्य का स्वामी स्वग्रही है और मेष राशि से बारहवें भाव में है। इस कारणवश इस वर्ष भाग्य आपके साथ रहेगा। परंतु आपको अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी होगी और कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा। इस वर्ष आपके कार्य बड़ी बाधाओं से बचे रहेंगे। आपकी धर्म की तरफ रुचि बढ़ेगी एवं आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा।
नौकरीपेशा जातकों के लिए अति उत्तम है। इस वर्ष आप अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं और उसमें काम कर सकते हैं। साथ ही साथ इस वर्ष आपके जॉब में आपकी प्रमोशन और प्रशंसा का योग बन रहा है एवं जो व्यक्ति नौकरी की तलाश मैं है, वह जॉब के लिए तैयार रहें। नौकरी को लेकर पिता से अनबन हो सकती हैं परंतु बात-विचार से अपने और अपने पिता के बीच सुलह करें एवं तालमेल बिठाए।
वर्ष 2023, मेष राशि के जातकों के लिए, व्यापार के मामले में बहुत अच्छा रहेगा। परंतु वह लोग जिनका व्यापार पार्टनरशिप में है, उन्हें इस वर्ष एक दूसरे के बीच गहरा विश्वास स्थापित करना होगा जिससे उनका व्यापार सफलता की नई-नई ऊंचाइयों को छुएगा। साथ ही मेष राशि के जातक इस वर्ष व्यापार में सफलता के नए आयामों को छू सकते हैं।
वर्ष प्रवेश में मेष राशि के धन का स्वामी शुक्र, शनि के साथ दशम भाव में विराजमान है जोकि कर्म भाव (कैरियर) का घर है। इसलिए नौकरीपेशा जातकों के धन में वृद्धि बनी रहेगी। इस वर्ष आपकी बैंक बैलेंस भी अच्छी खासी बनी रहेगी।
परंतु परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कलह एवं क्लेश का योग बना रहेगा जिसे आप अपनी सूझबूझ और समझदारी के द्वारा सुलझा पाएंगे और परिवार में सामंजस्य स्थापित कर पाएंगे।
वर्ष 2023 में भाग्य और निवेश का घर का स्वामी गुरु स्वग्रही है। इस कारणवश आपका निवेश अच्छी जगह होगा परंतु किसी भी बड़े निवेश को करने से पहले भली-भांति उसे जांच परख लें। इस वर्ष थोड़े खर्चे भी होंगे। साथ ही इस वर्ष मई के बाद गुरु में परिवर्तन होगा जिससे मई के बाद आप कोई भी शुभ कार्य अच्छे से कर पाएंगे।
इस वर्ष लाभेश शनि के कर्म भाव में होने से आपके मनचाहे कार्य आपके हिसाब से होंगे और अपने कार्यो को ईमानदारी से करने से शनि आरंभ में ही आपके लाभ घर में आ जाएगा एवं और भी मजबूत हो जाएगा। इस वर्ष निष्ठापूर्वक कार्य करने पर लाभ निश्चित है। साथ ही साथ पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग हैं।
वर्ष 2023 में शुभ कार्यों में वृद्धि तथा अशुभ कार्यों और बाधाओं से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।
इस वर्ष आपको पेट की समस्याएं हो सकती हैं इसलिए आपको ऐसी चीजों का सेवन करना है जो आपके पेट के सेहत के लिए काफी अच्छे है और आपको उन चीजों के सेवन से बचना है जो आपके पेट को कष्ट पहुंचाते हैं।
आप दूसरों पर अत्यधिक भरोसा करने से बचें और अपने कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास रखें।