>
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी वाला रहेगा, आज का दिन आपको कार्य करने में काफी समस्याएं आएंगी, पैसे से संबंधित नुकसान हो सकता है ,परिवारिक मित्र जनों से शुभ समाचार प्राप्त होगा ,प्रेम प्रसंग के लिए आज का दिन शुभ नहीं है, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा नौकरी तथा व्यवसाय में उन्नति का योग बन रहा है| आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग आसमानी है।
वृश्चिक राशि जातकों के लिए आज का दिन श्रेयस्कर है !आज आपको कारोबार में बड़ी सफलता एवं नौकरी में उत्तम प्रगति प्राप्त होगी ।धन प्राप्ति अनेकानेक अवसर दिख पाएँगे ! वैवाहिक जीवन में मनमोहक प्रेम प्राप्त होगा ,और प्रियतमा से भी सुमधुर सहयोग होगा !स्वास्थ्य भी अनुकूल रहेगा !शुभ अंक 8 !शुभ रंग लाल !