>
कुंभ राशिफल 2023 के अनुसार, आने वाला वर्ष कुल मिलाकर आपके लिए सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आपको छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं एवं मां के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंताजनक रह सकते हैं। वहीं शिक्षा के मामले में यह वर्ष आपके लिए काफी बेहतर है। साथ ही साथ यह वर्ष प्रेम संबंध एवं दांपत्य जीवन के लिए भी अच्छा है। नौकरी के क्षेत्र में आपको थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है परंतु अंत में आप सफलता जरुर प्राप्त कर पाएंगे। वही व्यापार के लिए यह वर्ष थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।
वर्ष की शुरुआत में कुंभ राशि के स्वामी शनि, कुंभ राशि से बारहवें घर में शुक्र के साथ विराजमान है। वर्ष की शुरुआत में शनि के बारहवें घर में होने के परिणाम स्वरूप वर्ष का मध्य भाग आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। साथ ही शनि के आपकी राशि में आने से आपको थोड़ी बहुत स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। आपको बैक पेन, जॉइंट पेन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मई में आपकी राशि से चतुर्थ भाव में मंगल के होने के कारण आप अपना स्वभाव थोड़ा आक्रामक होता हुआ देखेंगे एवं ऐसे में आप थोड़ा मानसिक तनाव भी महसूस कर सकते हैं। परंतु कुल मिलाकर स्वास्थ्य के मामले में यह साल आपके लिए सामान्य है। आप अपने माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा बहुत चिंताजनक रह सकते हैं। यदि कोई जातक लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो शनि के साथ शुक्र की युति होने के कारण इस वर्ष उनको उस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। वही दूसरे भाव का स्वामी गुरु आपको रोग मुक्त बनाने की क्षमता रखता है। शनि की साढ़े साती के कारण आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनेंगे। यदि आप किसी बीमारी से अधिक परेशान है तो शनिवार के दिन शनि का पूजन करें, इससे आपको लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि के जातकों के सुख का स्वामी शुक्र, कुंभ राशि से बारहवें घर में विराजमान है एवं सुख भाव में मंगल विराजमान है। इसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपको अधिक सुख की प्राप्ति नहीं हो पाएगी परंतु इस वर्ष आप अपने भविष्य का मार्ग जरूर तैयार करेंगे। साथ ही आप अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं परिवार को हर तरह की सुख-सुविधा प्रदान करेंगे। इस वर्ष आपको पूर्ण रूप से पारिवारिक सुख एवं परिवार का सहयोग मिलेगा। साथ ही आपको मकान और वाहन का सुख भी मिल सकता है। मंगल के सुख भाव में होने के कारण आपकी माता को स्वास्थ संबंधित समस्याए रह सकती है। नौकरी, व्यापार और जीवन के सुख, आपको कड़ी मेहनत करने के बाद प्राप्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहु और चंद्रमा आपके सुख भाव से बारहवें स्थान में स्थित है एवं इसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपके भीतर कुछ बड़ा करने की क्षमता एवं उर्जा रहेगी और अब जीवन के सभी सुख-सुविधाओं को लंबे समय तक उपभोग कर पाने के दिशा में काम करेंगे।
कुंभ राशि के जातकों के विद्या का स्वामी - बुध, कुंभ राशि से लाभ घर में सूर्य के साथ विराजमान होकर आपके शिक्षा के घर को देख रहा है एवं इसका तात्पर्य यह है कि यह वर्ष आपके शिक्षा के लिए बहुत अच्छा है। अब जो भी परीक्षा देने की सोच रहे हैं, आराम से दे सकते हैं और आपके सफल होने का पूरा योग बन रहा है। जो जातक उच्च शिक्षा के लिए विदेश में या फिर स्वदेश में ही किसी अच्छे शिक्षा संस्थान या विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इसमें सफलता मिल सकती है। साथ ही जो जातक बड़ी परीक्षा जैसे कि आईएस-आईपीएस आदि की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह स्वर्णिम समय है। यह वर्ष आपके प्रेम के लिए काफी अच्छा है। आपको मनचाहा प्यार मिलेगा एवं आप और आपके पार्टनर दोनों खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन का स्वामी-सूर्य, लाभ घर में ही विराजमान है एवं इसके परिणाम स्वरूप आप अपने दांपत्य जीवन में बहुत खुश रहेंगे एवं आप और आपके पार्टनर, एक दूसरे के भावनाओं की कदर भी करेंगे। साथ ही आपको अपने माता-पिता एवं ससुराल पक्ष से पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस वर्ष निसंतान दंपतियों को संतान सुख मिल सकता है। वे जातक जो अपने संतान से बड़ी आस लगाए बैठे हैं, उन्हें अपने संतान के तरफ से सुख की प्राप्ति होगी। इस वर्ष संतान चाहने वाले जातकों को संतान प्राप्ति की पूरी संभावना है परंतु यदि इसमें किसी कारण से बाधा आती है तो भगवान गणेश एवं बुध की पूजा करें।
कुंभ राशि के भाग्य का स्वामी शुक्र, कुंभ राशि से बारहवें घर में विराजमान है एवं इसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपको भाग्य का अच्छा सहयोग मिलेगा। भाग्य घर में केतु के होने के कारण आपका मन धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा एवं इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा। भाग्य और कर्म एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं एवं इस वर्ष आपके कर्म करने की क्षमता काफी अच्छी दिखाई दे रही है एवं इसके परिणाम स्वरूप भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा। भाग्य का घर, पिता एवं पितरों के आशीर्वाद का घर भी होता है इसलिए इस वर्ष आपको उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद भी मिलेगा।
यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए नौकरी के क्षेत्र में बड़ी कठिनाइयों एवं परीक्षाओं से भरा रहेगा परंतु आप अपनी पूरी क्षमता एवं प्रतिभा कि प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। इस वर्ष आपको बार-बार अपने आपको साबित करना पड़ेगा एवं इससे आप मानसिक थकावट और कमजोरी महसूस कर सकते हैं किंतु आप अपने मार्ग से बिल्कुल भी नहीं हटेंगे एवं आपकी इस दृढ़ता के कारण, इस वर्ष आप अपना मनचाहा लाभ और पद पा लेंगे। साथ ही जो लोग लंबे समय से बिना नौकरी के है एवं किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष मार्च-अप्रैल से नौकरी मिलने की संभावना है। जो लोग अपनी नौकरी के लिए घर से दूर रहते हैं, उन्हें घर के पास की नौकरी मिल सकती है। यदि आप नौकरी परिवर्तन करना चाहते हैं तो इस वर्ष आप आप मार्च के बाद, नौकरी परिवर्तन कर सकते हैं। इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक फील्ड एवं मेडिकल फील्ड में नौकरी के बहुत अवसर मिलेंगे। यह वर्ष व्यापारी वर्ग के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। वर्ष के शुरुआती 3 महीने आपके व्यापार के लिए काफी अच्छे रहेंगे परंतु आगे के 3 महीने कमजोर दिख रहे हैं। वहीं वर्ष के बाकी 6 महीने आपके व्यापार में उतार-चढ़ाव तो रहेगा परंतु आप लाभ की प्राप्ति भी कर पाएंगे। इस वर्ष धातु से जुड़े व्यापारियों को अच्छा लाभ मिलेगा। जो लोग अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस वर्ष, वर्ष की शुरुआत, मई या फिर अगस्त के बाद व्यापार शुरू करना चाहिए। मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक, जमीन, कपड़ा आदि से जुड़े व्यापारियों का व्यापार अच्छा रहेगा। आप व्यापार एवं नौकरी में अधिक सफलता पाने के लिए सूर्य मंत्र का जाप करें।
इस वर्ष आपके लाभ एवं धन का स्वामी देव गुरु है जो कि आपके धन भाव में विराजमान है एवं इसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपको अच्छा धन लाभ होगा। साथ ही आपको आपके मेहनत का कमाया हुआ धन भी मिलेगा। आपको धन संचय पर थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि गुरु का स्थान हानि दोष भी लगता है। आप बिना सोचे समझे निवेश करने से बचे एवं हर किसी की सलाह पर न चले नहीं तो आप भ्रमित हो सकते हैं। देव गुरु जब भी लाभेश हो तो उस वर्ष धन की वर्षा होती है एवं इस वर्ष लाभ घर में बुध और सूर्य भी विराजमान है। इसके परिणाम स्वरूप व्यापारियों को अच्छी मात्रा में धन लाभ होगा खासकर उन व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा जिनका व्यापार कपड़े, ज्वेलरी आदि का है। इस वर्ष आप सरल रास्ते जैसे कि शेयर बाजार, जुवा, सट्टा आदि से पैसा कमाने की बिल्कुल ही बचे। आपका जमीन, घर आदि खरीदने में या फिर किसी नया व्यापार को शुरू करने में धन व्यय हो सकता है।
वर्ष 2023 में शुभ कार्यों में वृद्धि तथा अशुभ कार्यों और बाधाओं से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।
यदि आप किसी बीमारी से परेशान है तो शनि का पूजन करें।
संतान प्राप्ति के लिए गणेश जी एवं बुध की पूजा करें।
नौकरी और व्यापार में अधिक सफलता पाने के लिए सूर्य मंत्र का जाप करें।