>
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह साल काफीअच्छा दिखाई दे रहा है I साथ में आपके शनि की साडेसाती भी है जो कि आपकोसमय-समय पर मानसिक दबाव भी दे सकती है I हेल्थ का आपको ध्यान रखना होगा I शनि लग्न में होने से सर से संबंधित दिक्कतें आपको हो सकतीहै I परिवार के साथ आपका समय कमी रहेगी आप कार्य के सिलसिले में बाहर की बिजी रहेंगे I पराक्रम आपका इस वर्ष अच्छा बनेगा काफी मेहनत करेंगे और काफी मेहनत करने के बाद ही आपको धन की प्राप्ति होगी I व्यापारिक वर्ग के लिए या समय बहुत अच्छा नहीं है I आपका सामान्य ही चलता रहेगा ,साथ ही जो नौकरी पैसा जातक है उनके लिए या वर्ष अच्छा है I नौकरी में नए अवसरों के मिलने के चांस है,जो लोग लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे हैं उनकी खोज इस वर्ष पूरी हो सकती है I साथ ही प्रेम के लिए या वर्ष आपका मिला-जुला रहने वाला है ,जो अच्छा मेहनत करेगा उसको प्रेम में अच्छे परिणाम मिलेंगे I दांपत्य जीवन में आपके जीवन-साथी का साथ जरूर मिलेगा I जीवन-साथी आपको हर समय आपके साथ हर स्थिति में साथ खड़ा मिलेगा I साथी जो सिंगल लोग हैं ,उनका इस वर्ष डबल होने के चांस बन रहे हैं I थोड़ा धैर्य और शान से कम लेकर तो आपका प्रेम जीवन शुरू हो सकता है I धन का निवेश आप सावधानी से करें क्योंकि आपकी राशि से 12वीं घर में राहु होने के कारण आप कुछ लालच बस आप अपने धन को गलत जगह में लगा सकते हो I किसी के देखा देखी में धान का निवेश न करें जिसकी आपको अच्छी समझ हो अच्छी नॉलेज हो इस डायरेक्शन में अपना धन निवेश करें I ज्यादा बढ़िया रहेगा I जो लोग अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं,उनके लिए वर्ष अच्छा नहीं है I आप 1 वर्ष का और इंतजार करेंगे तब जाकर आपको अपने व्यापार में जाने का मौका मिलेगा I जो लोग व्यापार कर रहे हैं वो अगर कुछ अपने व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं,तो उनके लिए भी या समय अच्छा है I पार्टनरशिप आपके लिए अच्छी रह सकती है पार्टनरशिप आप व्यापार शुरू कर सकते हैं,या अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हो I अगर आपको कोई धन देता है तो उसकी मात्रा में ही धन ले जितने मात्रा में आप लोटए पाव क्योंकि इस वर्ष दिया हुआ कर्ज आगे देने में आपको दिक्कतें हो सकती है I इस चीज का आप विशेष ध्यान रखें I व्यापार में खासकर जो लोग पेपर,बुक डिपो साथ में शिक्षा आदि का व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए या समय धीमा रहेगा I शिक्षा के क्षेत्र के लिए आपका यह वर्ष सामान्य हैi हां जो लोग विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं,उनके लिए थोड़ा निराश वाला रह सकता है I आप अपने देश की संस्थाओं में शिक्षा ले सकते हैं I और एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं I कुल मिलाकर या वर्ष आपके लिए एक सामान्य वर्ष की तरह रहने वाला है I
प्रेम के लिए या वर्षकाफी अच्छा है I क्योंकि प्रेम कर्व्स का लॉर्ड चंद्रमा आपका उच्च का है, जो कि आपकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होगा I इसमें सभी वर्ग जो नया प्रेम चाहते हैं ,उनके लिए भी अच्छा है जो ऑलरेडी प्रेम में है ,उनके लिए भी आवश्यक बहुत बढ़िया है I शादीशुदा जातकों के लिए भी यह समय अच्छा है क्योंकि जीवन साथी का साथ आपको पूरा मिलेगा I
o सिंगल्स (Singles)
जो लोग सिंगल हैं,उनका इस वर्ष डबल होना निश्चित है I अगर आप एक अच्छी फ्रेंडशिप पर हैं,और उनके लिए आपके मन
में फीलिंग है, तो आप अपने मन की बात उनको मार्च के बाद बताएं जिससे कि आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा I यह निश्चित है कि आप जो लंबे समय से एक रिश्ते में हो एक प्रिंसिपल रिश्ते में हो जो कि अब एक प्यार के रिश्ते में बदलने वाला है, तो यह सही समय है जहां पर आप प्यार में एंट्री कर सकते हैं I और आगे के लिए अगर एक अच्छे समय में आप में कर रहे होi तो आगे आपका समय बहुत अच्छा रहने वाला है I और प्यार का रिश्ता आपका बहुत लंबा चलेगा, और अगर आप दोनों ईमानदारी से जुड़े रहे तो यही रिश्ता आपका आगे चलकर शादी में भी चेंज हो जाएगा I तो इसको आप अपना फ्यूचर का इस्तेमाल कर आगे चलेंगे तो निश्चित है कि आपको इसमें अच्छी सफलता मिलेगी I
o रिश्ते में (In a Relationship)
जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, वो रिश्ते को इस साल इस रिश्ते को शादी में परिवर्तन कर सकते हैं, आप को अब इस रिश्ते को ज्यादा नहीं खींचना चाइये, जल्दी घर वालोन से बात कर के इस रिश्ते को शादी में चेंज करेन , अगर आप इस साल भी नहीं आगे बड पाए तो फिर आगे चलकर दिकत हो सकती है I आगर आप दोनों में कोई भी गलत फेहमी है तो उस पर मार्च २०२६ तक क्लिरे कर दें , उसके बाद ज्यादा समय लग सकता है, ज्यादा चांस ये है की आप इस साल इस रिश्ते को शादी में बदल लोगे I अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मई हो तो इस साल आप की दूरी काम हो जाएगी, आप अपने पार्टनर क नजदीक आजायेगे, अगर आप दोनों के बीच किसी तीसरे के कारन दिक्कत है तो वो भी दूर होगी और आप फिर से अच्छे से साथ होंगे Io विवाहित (Married)
शादी शुदा जातकों के ये साल लिए बहुत अच्छा है, आपका जीवन साथी आप के साथ हर बुरे समय में आप के साथ खड़ा होगा , अगर आप के पार्टनर के जीवन में कोई भी दिकत आएगी आप भी खड़े होंगी, आपको इस साल अपने जीवनी साथी के साथ टाइम स्पेंड करेनेगें, इस साल आप पार्टनर के साथ विदेश यात्रा कर सकते हैं , या कहीं नई लोकेसन पर जा सटे है अप्रैल तो जून के बीच, और वो आप के मेमोरी वाली यात्रा रहेगी I आपकी जीवन में अगर आप लंबे समय से एक नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं तो इस साल आपको उसे नन्हे मेहमान की खुशखबरी भी मिल सकती है I और वह आपकी लाइफ में आ भी सकते हैंसाथी मातृ पक्ष ससुराल पक्ष से भी आप सभी कोअच्छा सहयोग मिलेगा जो कि आपको काफीसकारात्मक एलर्जी देगासाथीजीवनसाथी कापूरा साथ मिलने के कारणआपके जीवन के बहुत सारे जो प्रॉब्लम है, उनके लड़ने की क्षमता आपकी बढ़ जाएगी I आपकी शनि की साडेसाती भी है बहुत सारे लोग हो सकते हैं जो कि आप क्यों एक दूसरे के साथ हैप्पी नहीं देखना चाहेंगे, ऐसा सिचुएशन आपको अगस्त 2026 के बाद से देखने को मिलेगा I तो आपको उन लोगों को इग्नोर करना है, वह आप लोगों के बीच में फूट डालने की कोशिश कर सकते हैं तो जितना हो सके आप एक दूसरे पर भरोसा करे, किसी थर्ड पर्सन पर भरोसा ना करें जो कि आपके रिश्ते को तोड़ना चाहता या आप दोनों के बीच में तनाव चाहता होंगे ,कि आप तनाव में रहें किंतु आपके इस तनाव से बचाना है I
o प्रेम सुझाव (Love Tip)
प्रेम मैं आपके सुझाव है, कि आप एक दूसरे पर भरोसा तो करें, साथ रिलेशनशिप का समय बहुत लंबा ना कीजिए,काफी समय से अगर आप रिश्ते में हो तो नाम देना चाहिए लाइक अगर आप रिलेशनशिप में हो आपको शादी कर लेनी चाहिए,अगर आप फ्रेंडशिप में हो और रिलेशनशिप में जाना चाहते हो तो आपको रिलेशनशिप में जाना चाहिए ,और अगर आप लंबे समय से दुविधा में कि आप क्या करें, क्या ना करें तो इस चीज का आपको जल्द फैसला लेना इस साल में और रिलेशनशिप में ऑन होना है, अगर आप इस साल भी सोचते रह गए तो फिर आपको और समय लग सकता है I और हो सकता है आपका बेस्ट पार्टनर आपके हाथ से निकल भी जाए I
o प्रेम उपाय (Love Remedy)
प्रेम रिलेशनशिप के लिए आपका उपाय इस प्रकार है,अगर आपको लगता है कि सभी प्रकार की कोशिश करने के बाद भी आप जहां थे वहीं खड़े है ,कोई भी रिजल्ट नहीं निकल पा रहा है,तो चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए I चंद्रमा का मंत्र जाप करें,मंत्र में नीचे आपको लिखकर दे देता हूं जिसको आपको 108 बार रोज करना है तो शुक्रवार के दिन आपको इत्र का दान करना है I जिससे कि आपके रिलेशनशिप से संबंधित जो भी दिक्कतें होंगी वह दूर हो जाएंगे I आपको एक सप्त चक्र ब्रेसलेट आता है वो आपको सिद्ध करवा करवा करके हाथ में पहने, कुछ समय बाद आपकी जो समस्या है वह दूर हो जाएगी I शुक्र की पूजा और शुक्र का मंत्र जाप भी आप कर सकते हैं I जिससे आपकी रिलेशनशिप की बॉन्डिंग है जो बहुत अच्छी हो जाएगी I और कोई थर्ड पर्सन अगर आपके रिश्ते में दिकत दे रहा है तो, आपकी लाइफ से निकल जाएगा I
चंद्र (Moon):
-ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः, शुक्र (Venus): ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः, सप्त चक्र ब्रेसलेट,
बात करें आपके करियर की कैरियर आपका इस वर्ष अगर हम नौकरी पैसा जातकों की बात करते तो उनके लिए सामान्य रहने वाला है I मेहनत आपको काफी करनी होगी ,अपने आपको प्रूफ करके देना होगा जितने आप मेहनत करोगी अपने आप अपने आपको प्रूफ करके देंगे और अपने बड़े पदाधिकारी की नजरों में जब भी ग्रोथ होगी तो वहां पर आपका काम का उसे ग्रोथ पर भी असर पड़ेगा, एक अच्छा ग्रोथ आपको उसमें मिलेगा I जो प्रमोशन आदि का वेट कर रहे हैं,उनका प्रमोशन होने का योग है I जो लंबे समय से स्थान परिवर्तन करने का भी देख रहे हैं, उनके लिए स्थान परिवर्तन करने का भी अच्छा योग है I साथ ही जो लोग फर्स्ट टाइम जॉब के लिए ट्राई कर रहे हैं काफी समय से इंटरव्यू दे रहे थे आपको सफलता नहीं मिल पा रही थी, तो इस साल मार्च के बाद आपको सफलता मिलती भी दिखाई दे रही है I करियर में बात करें जो लोग बिजनेस कर रहे हैं,उनके लिए वर्ष थोड़ा उतार-चाड़ा वाला जरूर है,बट आपकी समझदारी आपकी मेहनत और आपका प्रयास आपको नुकसान नहीं होने देगा I कुछ मैं अगर नया करने की सोच रहे हैं, तो उसको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा I अक्टूबर 2026 के बाद आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं I जिसमें आपको फायदा होगा I बिजनेस कपड़ा कागज लकड़ी से जुड़ा हुआ है,उनको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी I जो लोग बड़ी मशीनरी लोहे से संबंधित बिजनेस करने हैं उनके लिए आसान अच्छा है I साथ ही अगर आपका बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है, तो वहां से भी लाभ होगा और आपको विदेश में भी व्यापार करने का मौका मिलेगा I
o करियर टिप (Career Tip)
करियर टिप्स मैं आपके लिए इस बार यह है, कि आपको संयम और धैर्य से अपना काम करते रहना है I ज्यादा हाथ पांव करने की जरूरत नहीं है I जहां पर लगे मेहनत कर रहा है, जहां पर ना लगे वहां पर मेहनत न करें, वहां से बच्चे अपनी एनर्जी को संभाल के फ्यूचर में आपका काम आएगी I अगर आप विदेश में काम करना चाहते हैं, तो यह समय अच्छा है I और अगर आप विदेश में व्यापार करना चाहते हैं तो 2026 वाला साल आपके लिए बढ़िया है I अप्रैल 2026 के बाद से वह समय आपके उसके बाद आप मेहनत करोगे तो आपको विदेश में भी सफलता मिलेगी I
o करियर उपाय (Career Remedy)
करियर के लिए आपका उपाय जो है, आपकोदेवगुरु बृहस्पति की पूजा करनी है I इनका जाप करना है जिससे आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी I कोई भी परेशानियां होंगी तो वो कम हो जाएगी I अगर हो सके तो आप एक सफेद पुखराज धारण कर सकते हैं I जिससे आपको बिजनेस में काफी अच्छा सपोर्ट मिलेगा I साथ ही अगर आप आधुनिक तरीके से उपाय करना चाहते हैं तो जाते तो आप एक गोल्डन टोपाज ब्रेसलेट धारण कर सकते हैं I जिससे आपको काफी मदद मिलेगी I रोज आप माथे पर पीला तिलक करें, नाभि पर भी पीले चंदन का तिलक करें,इससे आपकी सौभाग्य में वृद्धि होगी I बृहस्पति (गुरु): ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः, रत्न- सफेद पुखराज, गोल्डन टोपाज ब्रेसलेट,
हेल्थ के मामले में आपको काफी ध्यान रखना होगा I खासकर अपने पारिवारिक सदस्य की हेल्थ को लेकर आप परेशान हो सकते हैं I अपनी हेल्थ में सुधार के लिए अपने दिनचर्या को सुधारे साथ ही अगर हो सके तो योग को अपनी दिनचरिया में सामिल करें I जिससे कि आपका हेल्थ अच्छा रहेगा I हेल्थ में खास करके मानसिक परेशानी होने की ज्यादा संभावना रहती है बीमारी तो कुछ नहीं है, पर मानसिक तनाव रहने के कारण आपका मन में काम करने की क्षमता कम होना,और आलस्य का आना और साथ में इसका असर आपके कार्य पर पड़ सकता है I तो मानसिक फिटनेस के लिए अपने दिन चेहरे में योग आदि को शामिल करें साथ ही अगर हो सके तो एक भगवान शंकर की पूजा करें,उनको जल चढ़ाएं जिससे कि आपका हेल्थ बहुत अच्छा बना रहेगा I अगर जो लोग पहले से ही किसी प्रकार की बीमारी से जूझ रहे हैं,तो उनको काफी ध्यान रखने की आवश्यकता होगी I समय पर आप अपने डॉक्टरी सलाह लें और साथ में हमारे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषियों से भी अपना मार्गदर्शन ले सकते हैं I जोकि आने वाले दिनों में आपकी हेल्थ अच्छी बनी रहे,और आपके कार्य में किसी प्रकार की रुकावटें ना डाले I इस चीज का आपको ध्यान रखना होगा जो लोग पेट से संबंधित प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं या लंग्स से संबंधित प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, उनको अक्टूबर से लेकर दिसंबर के बीच में काफी ध्यान रखना होगा I इसमें बुजुर्ग लोगों को खासकर इसमें ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी I
o स्वास्थ्य सुझाव (Health Tip)
स्वास्थ्य के लिए आपको इस प्रकार का सुझाव है कि आप किसी परिवार प्रकार कीलापरवाही अपनी हेल्थ में ना करें बुजुर्ग व्यक्ति का विशेष ध्यान रखें I अपने खाने पीने की दिनचर्या को सुधारे अपने जीवन में योग और व्यायाम को शामिल कीजिएगा जिससे कि आपकी मानसिक शांति आपको मिलेगी और किसी प्रकार की अगर कोई भारी भी हो तोवह दूर हो जाएगी
o स्वास्थ्य उपाय (Health Remedy)
स्वास्थ संबंधित उपाय आपके लिए इस प्रकार है, तो सबसे पहले आपको हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए I या पाठ न कर पाए तो सुंदरकांड का पाठ सुनना चाहिए I किंतु मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें I आप अगर हो सकता है तो एक सफेद मूंगा गले में लॉकेट बनाकर पहन सकते हैं I या आधुनिक उपाय की बात करें तो एक लाल हकीक ब्रेसलेट आप अपने हाथ में पहन सकते हैं I गले में एक पांच मुखी रुद्राक्ष की माला भी धारण कर सकते हैं I जिससे कि आपको हेल्थ में काफी सुधार देखने को मिलेगा I साथ ही अगर हो सके जुलाई और अगस्त के महीने में रुद्राभिषेक भी करवा सकते हैं I जिससे आपकी पुरानी से पुरानी हेल्थ की जो प्रॉब्लम दूर होगी, उसमें आपको आराम मिलेगा I
मंगल:-ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः, सफेद मूंगा, लाल हकीक ब्रेसलेट, पांच मुखी रुद्राक्ष की माला
ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies)
आपके लिए ज्योतिष उपाय सर्वश्रेष्ठ है कि आप वर्ष शुरुआत में हमारे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषियों से एक बार सलाह जरूर ले लीजिएगा I साथ में महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राभिषेक,सफेद मूंगा, रुद्राक्ष माला ,आदि अगर आप धारण करते हैं, तो आपकी परेशानियों से काफी निजात आपको मिल जायेगा I साथ हनुमान चालीसा का पाठ सफ़ेद पुखराज आदि रतन अगर आप पहनते हो इस से भी आपका भाग्य परिवर्तन होगा I
बात करें आपका पारिवारिक राशिफल की तो परिवार के लिए या समय मिला-जुला रहेगा I आपको अपने परिवारके लिए समय निकालना होगा,आपकी व्यवस्थाओं के कारण मुश्किल लग रहा है, किंतु अगर आप परिवार की एकता और परिवार के पास रहना चाहते हैं,तो आपको अपने बिजी शेड्यूल से भी समय निकालना होगा I परिवार में किसी सदस्य के करण दुखी हो सकते हैं,तो सबसे अच्छा रहेगा कि आप उसे व्यक्ति से बात करें और उसकी मन की बात जाने, अगर कुछ भी गलती आपकी तरफ से या उनकी तरफ से दूर कीजिएगा I क्योंकि अगर लंबे समय तक सिचुएशन बनी रही,तो पारिवारिक माहौल आपका खराब हो सकता है I और भी सदस्य आपके परिवार के इस परेशानी से जूझ सकते हैं I अगर कोई परिवार में पैतृक संपत्ति आदि का विवाद चल रहा है, उसको भी कोशिश करें जल्द निपटारा करें, जिससे कि आपके परिवार की एकता भी बनी रहेगी, और आपस परिवार के साथ छोटी-मोटी धार्मिक यात्राएं भी हो सकती है I या कुछ नए स्थान पर भी आप जा सकते हैं जो कि आपकी मानसिक थकावट को दूर करने का सबसे सरल उपाय होगा I परिवार में किसीबुजुर्ग व्यक्ति केप्यार में कमी हो सकती है जो आपके लिएमिस करने वाला मूमेंट रहेगा I
o पारिवारिक सुझाव (Family Tip)
पारिवारिक सुझाव आपके लिए यह है कि आप अपने परिवार को समयदे चाहे काम हो बट जरूर समय दें यह समय आपके लिए आने वाले समय क्योंकि मानसिक परेशान रहेंगे और परिवार वाले भी मानसिक परेशान रह सकते हैं I तो जितना हो सके अधिक टाइम अपने परिवार के लिए निकले I हो सकता है परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाया रेस्टोरेंट में जाने का प्लान बनाएं I छोटी धार्मिक यात्रा का प्लान बनाए जिससे कि आपको अच्छा फील होगा और परिवार के सदस्यों कोअच्छा फील होगा Io पारिवारिक उपाय (Family Remedy)
पारिवारिक सद्भाव और प्यार के लिए या पारिवारिक एकता के लिए आपको हनुमान जी कीभक्ति करनी चाहिए I हर शनिवार कोसुंदरकांड का पाठ करें I या सुने हनुमान चालीसा का पाठ करें जिससे आपको काफी लाभ होगा Iधन की स्थिति आप की सामन्य रहेगी , पूरे साल उतार चढ़वा का सामना करना होगा आपको, आपके धन क स्वामी मंगल आप के करियर हाउस में बैठे हैं, जो ये दरसता है की आप को इस साल अधिक मेहनत करनी होगी, आप जितनी मेहनत करोगे उतना लाभ आपको होगा I साथ हे जो लोग नौकरी पैसा वाले हैं उनको खास कर ज्यादा मेहनत करनी होगी, अगर आप लॉन्ग टाइम से अपनी सैलरी ग्रोथ का इंतजार कर रहे हो टो आपको मार्च से जून के बीच के टाइम में बहुत ज्यादा मेहतन करनी होगी , आपको जून से अक्टूबर के बीच ज्यादा कर्जा नहीं लेना होगा, इस समय आप कर्जा लेनेगय तो आपको उसको चुकाने में दिकत हो सकती है, जिन लोगों का पैतृक संपत्ति विवाद चल रहा है इस सालों पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझ सकता है I साथ ही आपका धन भी आ सकता है,धन की मात्रा थोड़ा काम हो सकती है I जितने आप अपेक्षा करें उतना धन नहीं आएगा I अगर आपके पास ऐसा विकल्प हो कि धान के बदले आप जमीन ही ले पाए तो मैं आपको प्रिपेयर करूंगा कि आप जमीन लीजिएगा I क्योंकि धन की मात्रा कम हो सकती है, जमीन की मात्रा अधिक होगी जो आपको फ्यूचर में लाभ दे सकती है I फिर भी अगर देखा जाए तो जो नौकरी पेशा जातक है I उनके लिए धन की स्थिति आज व्यापार से जुड़े हैं,उनको जरा सोच समझ के व्यापार करना होगा I
o वित्तीय सलाह (Financial Advice)
वित्तीय सलाह आपको इस प्रकार की है कि आप इस वर्ष धान का खर्च करने का जो आपका तरीका है उसको थोड़ा तरीके से खर्च करें एक साथ में ज्यादा धन खर्च ना करें क्योंकि अगर जब आपको धन की जरूरत होगी, उस समय आपको दिकत हो सकती है ,ज्यादा कर्जा लेने से बचे , जितनी जरूरत या ज्यादा जरूरत हो तब हे कर्जा लें I कर्ज अगर जरूरी हो तो आप किसी मित्र आदि से भी ले सकते हैं बैंक आदि के चक्कर में ना पड़े जिससे कि आपको देने में सरलता होगी I
o वित्तीय उपाय (Financial Remedy)
वित्तीय उपाय आपके लिए इस प्रकार ह, कि आपको इस वर्ष भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए I साथ में बुध के मंत्र जाए 108 बार रोज करें I हो सके तो महालक्ष्मी का श्री सूक्त का पाठ भी आप शुक्रवार के दिन पड़े I और एक सफेद मूंगा भी धारण कर सकते हैं I साथ ही आधुनिक उपाय कि अगर हम बात करें एक कोरल ब्रेसलेट आता है ,उसको आप धारण करें जिससे क्या आपकी धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी और ज्यादा परेशानी नहीं होगी I
बुध:-ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः, रत्न- सफेद मूंगा , ( व्हाइट कोरल ), कोरल ब्रेसलेट,
आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोस्वामीजी के ओर से वर्ष 2026 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।