पैसा सब कुछ है ये आपने जरूर सुना होगा लेकिन कई लोगों का मानना है कि पैसा कुछ नहीं होता है। ये सिर्फ जरूरत पूरी करने के लिए जरूरी है, और ये बात सही भी है कि पैसा केवल हमारी जरूरतों को पूरा कर सकता है और हर मनुष्य कमाता भी इसलिए ही है कि उसकी जरूरत पूरी हो सकें...क्योंकि धन बिना कुछ लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम धन कमाते तो है लेकिन घर में बरकत खत्म हो जाती है। जिसके पीछे कई कारण छिपे होते है। जिस वजह से हमारा भाग्य भी हमारा साथ छोड़ देता है। इसके लिए जरूरी है कि धन सम्पत्ति को रोकने के लिए धन की देवी माता लक्ष्मी को खुश किया जाए।
कहा जाता है कि यदि माता लक्ष्मी और कुबरे घर में विराजित हो तो घर में धन सम्पत्ति बढ़ती है। इसलिए घर में आज ही माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज का पूजन कर मंदिर में बैठाए...जरूर ही आपके कारोबार में तरक्की होगी।
एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है। इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति और यश बढ़ता है। इस दिन विष्णु भगवान का पूजन करके गरीबों में अन्न का दान कर्म।
1. यदि आप चाहते है कि आपका कारोबार दिन दोगुनी और रात चोगुनी बढ़े तो एक उपाय अवश्य करें। पूर्णिमा के दिन नारियल का अपने कारोबार वाली जगह पर फोड़े और इसका जल सारे घर और कारोबार में छिड़के। उसके बाद बचें हुए नारियल को गाय माता को खिलाए।
2. गरीबों में एकादशी के दिन वस्त्र और अन्न का दान करने से लेन देन में रास्ते साफ होते चलें जाते।
3. जहां साफ-सफाई रहती है वहां देवता निवास करते है और जिस घर में देवता निवास करते है, उस घर में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आ सकती। इसलिए घर में सबसे पहले उठकर साफ-सफाई रखें। खास तौर पर बिना नहाए कभी रसोई में ना जाए, क्योंकि घर लक्ष्मी के हाथ में ही बरकत होती है।
4. धन सम्पत्ति को बढ़ाना तो हर कोई चाहता है लेकिन उसके कष्ट करना हर किसी के आसान बात नहीं। जी हां, यदि आप वाकई में चाहते है कि आपके घर में धन के भंडार भर जाए तो श्री राम भक्त हनुमान के नाम का 21 मंगलवार व्रत करें और केले, गुड़-चनों से बन्दरों को जरूर जिमाए।
5. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का विधि पूर्वक व्रत करें और व्रत पूरा करने के बाद कन्याओं को भोजन कराए। ऐसा करने से धन की देवी जरूर खुश होकर कृपा बरसाएंगी।
6. कभी किसी के साथ कोई धोखा ना करें। ऐसा करने से बददुआ मिलती है और बददुआ, श्राप और नजर से खतरनाक कोई चीज नहीं होती।
ये सभी उपाए करने से आपके धन में वृद्धि होगी और आप एक सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
Submit details and our representative will get back to you shortly.