>
सच्चिदानंद त्रिपाठी
वाराणसी से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शास्त्री एवं संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से आचार्य किया अभी नेट निकालकर phd कर रहा हूं।
संस्कृत प्रारंभिक कक्षा से व्याकरण एवं ज्योतिषशास्त्र का अध्ययन प्रारंभ कर दिया था।
अभी तक कई कुंडलियों पर अपने परम मित्र के साथ शोध किया है। और यह शोध नक्षत्र,ग्रह,राजयोग के फलों के ऊपर चल रहा है।
मैंने कई गुरुओं के पास जाकर गुरु परंपरा के अनुसार ज्योतिषशास्त्र मुहूर्तशास्त्र एवं हस्तरेखाशास्त्र पर अध्ययन किया हुआ है, और मुझे सम्मान भी प्राप्त है।
काशी में एक दक्षिण भारत की गुरुजी थे उनसे मैंने kp एस्ट्रोलॉजी पर भी अध्ययन किया।
मेरा 9 वर्ष का अनुभव है ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मैं कुंडली का जब विश्लेषण करता हूं तो लोग मुझसे प्रभावित भी होते हैं।