>

तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2019 के प्रारंभ में ही चंद्रमा और शुक्र के योग बने हुए हैं और जब चंद्रमा और शुक्र का मिश्रण जातक की कुंडली में आता है तो जीवन को यह सुख संपदा से भरा कर देता है। इस वर्ष आपको अपने भविष्य के सुधार के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन इसके बावजूद भी एक चीज जो आपके पक्ष में होगी वह यह रहेगी कि आपके जीवन में सुख सुविधाएं जरूर बढेंगी। साल के मध्य और अंत में मंगल आपके लग्न के छठे घर में है तो इस वजह से शत्रु और बीमारी आपको परेशान कर सकते हैं। रक्त संबंधी समस्याओं से बचने और ध्यान देने की जरूरत है। आपका राहु कर्मक्षेत्र में बना रहेगा और इस वजह से आपको कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में नये नये मौके मिलेंगे। तो कुल मिलाकर आपका यह वर्ष अच्छा गुजरने वाला है ।

 

स्वास्थ्य

तुला राशि वालों के स्वास्थ्य की बात की जाए तो स्वास्थ्य के  स्वामी शुक्र अपनी राशि में बैठे हैं और रोग के स्वामी बृहस्पति आपके राशि से दूसरे घर में बैठे हैं। रक्त संबंधित बीमारी जैसे डायबिटीज, पीलिया हो सकते हैं इसलिए खून की जांच करवाते रहें और इनका ध्यान रखें, वर्ना यह भविष्य में आपको परेशान कर सकते हैं। चूंकि शुक्र लग्न में है तो इस वजह से कोई बड़ी बीमारी शायद आपको परेशान नहीं करेगी।

 

फाइनेंस

तुला राशि के जातकों के लिए साल 2019 फाइनेंस में अच्छे फल देने वाला होगा। फाइनेंस के स्वामी छठे घर में बैठे हैं और साल भर गुरु और बुद्ध का योग आपके फायनेंस की स्थिति अच्छी बनाये रखने वाला होगा। लाभ के स्वामी सूर्य पराक्रम पक्ष में बैठे हैं। यानी 2019 में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पैतृक संपत्ति से 2019 में हालांकि कोई लाभ नहीं मिलेगा पर अपने मेहनत से और अपने कर्म से आप 2019 में आप अपनी आर्थिक स्थिति में विकास कर पा रहे हैं।

 

करियर

साल 2019 तुला जातकों के लिए करियर के लिहाज से भी शुभ होगा। तुला राशि वालों के करियर के स्वामी चंद्रमा लग्न में शुक्र के साथ बने हुए हैं। जो लोग प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, जो अपने करियर में बदलाव करना चाह रहे थे, उनके लिए यह वर्ष सफलताएँ लाएगा। कुछ राहु आपके आसपास विराजमान है और वह आपके  करियर में बढने के गति पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे और आपको उनसे सावधान रहना है । व्यवसाय के स्वामी मंगल लग्न के छठे घर में बैठे हैं और वर्ष 2019 में आपको व्यापार पर कुछ लोगों की बुरी नजर है, इसलिए आप लापरवाही से बचें और बहुत सोच समझकर किसी पर भरोसा करें। साझेदारी करने से बचें ।

 

लव लाइफ

प्रेम के स्वामी शनि, सूर्य के साथ तीसरे घर में विचरण कर रहे हैं, इसलिए थोड़ा उतार चढाव बना रहेगा। जो लोग नये पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें वर्ष की शुरुआत में कुछ लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। साल के अंत तक आपको कुछ लाभ हासिल कर सकते हैं। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनमें भी थोड़ा आपसी टकराव का योग दिख रहा है। शादीशुदा लोगों के दामपत्य जीवन में कोई तीसरा दरार डालने की कोशिश करेगा और आपको उसे पहचानना है और उससे अपने रिश्ते को बचाना है।

 

तुला राशि वालों के लिए शुभ अंक की बात करें तो 8 और 10 का अंक शुभ है और 12 और 25 के अंक से बचने की कोशिश करें। कुल मिलाकर देखा जाए तो वह तुला राशि वालों के लिए यह साल उतार-चढ़ाव वाला रहेगा।å आपको कई जगह पर आश्चर्यजनक रूप से लाभ प्राप्त होता हुआ नजर आएगा, तो कई जगह पर आप संघर्ष करते हुए दिखने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आपका नाम आपको गूंजता हुआ दिखेगा तो वही व्यापार के लाभ के लिए आपको साल के अंत तक का इंतजार करना होगा। बेहतर होगा कि साल की शुरुआत से ही आप अपने व्यापार के सिलसिले में मेहनत करना शुरू कर दें और साल का अंत आते-आते अपने व्यापार को अच्छे तरीके से धरातल पर उतारने लगें।

तुला दैनिक राशिफल

अभी देखे

तुला सप्ताहिक राशिफल

अभी देखे