>
horoscope-icon

मेष राशिफल 2021


मेष राशिफल 2021 (Mesh Rashifal 2021) - मेष राशि (Aries) वालों के लिए साल 2021, उम्मीदें पूरी करने वाला साल बोला जा सकता है। मेष राशि वालों के इस साल बहुत सारे सपने पूरे होते हुए नजर आएँगे। मेष वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार, वह बड़े सपने जो पिछले कई सालों से पूरे नहीं हो पा रहे हैं उनके ऊपर भी मेष राशि वाले इस साल काम करते हुए नजर आएँगे। बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अब फ़र्स्ट स्टेज में शुरू होते हुए नजर आएँगे। मेष राशि वालों का एक गुण होता है वह होता है, तेजी से काम करना। मेष राशि वाले आशावादी होते हैं और आत्मकेंद्रित होते हैं। तेजी से काम करने वाला यह गुण साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है। इनकी जीत इनको सफलता के नज़दीक लेकर जाती हुई नजर आएगी।

मेष राशिफल 2021 का ओवरव्यू

मेष राशिफल 2021 की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2021 की बात करें तो इस साल प्रारंभिक तीन महीनों में जनवरी-फरवरी-मार्च, इनमें बेशक आपके जीवन में काम और धन के आने की गति धीमी रहेगी लेकिन आपको इस बात से निराश नहीं होना है। शुरुआती समय अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहना है। इस समय में आपको कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचना है और साथ ही साथ दिल और पेट संबंधी रोगों से भी खुद के बचाव करना होगा। मेष वार्षिक राशिफल 2021 (Mesh Varshik Rashifal 2021) के अनुसार, आपके स्वास्थ्य के लिए प्रारंभिक 3 महीने जिनमें कि मार्च का महीना बेहद आवश्यक है, इस महीने में आपको अपना बेहद अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है।

Mesh Rashifal 2021 के अनुसार, व्यापार और नौकरी के लिए मार्च के बाद अप्रैल-मई और जून काफी अच्छे और शानदार जाते हुए नजर आएँगे। पहले 3 महीनों में आप प्लानिंग करते हुए दिखेंगे तो वहीँ बाकी के 3 महीनों में आप प्लानिंग को सही से एग्जीक्यूट करते हुए दिखने वाले हैं। जो लोग साल 2021 में स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या फिर जो लोग पहले से ही स्टार्टअप शुरू किए हुए हैं उनको इस साल विदेश से फंडिंग प्राप्त होती हुई नजर आ सकती है। मेष राशिफल 2021 के अनुसार, साल की शुरुआत में मंगल अपने ही घर में विराजमान रहेगा इसलिए यह समय आपके परिवार के लिए और बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खास जाता हुआ नजर आएगा। परिवार में खुशियाँ आएँगी और बुजुर्गों का स्वास्थ्य सही होगा। यदि आपका धन पिछले काफी समय से कहीं रूका हुआ है या फिर कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो साल के शुरुआती महीनों में इसका हल निकलता हुआ नजर आ सकता है और आपको यह देखकर प्रसन्नता होगी कि भगवान हनुमान आपका इस साल पूरा पूरा साथ दे रहे हैं।

free-astrology-app

साल 2021 के अंतिम 3 महीनों की बात करें तो यह 3 महीने, आपके लिए आपके जीवन में विदेश यात्रा लेकर आ सकते हैं। साथ ही साथ जो लोग पिछले काफी समय से किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए भी यह साल शादी जैसे विकल्प खोलता हुआ नजर आएगा। हो सकता है कि आप दिसंबर तक अपने प्रेमी से शादी करते हुए भी नजर आ जाए और जिन लोगों के माता-पिता ऐसे रिश्ते से खुश नहीं हो पा रहे थे वह भी इस रिश्ते के लिए तैयार होते हुए नजर आएँगे।

2021 Mesh Varshik Rashifal के अनुसार, बच्चों की शिक्षा के लिए बात करें तो साल 2021 बच्चों की शिक्षा के लिए भी अच्छा जाता हुआ नजर आएगा। आपको मध्य महीनों में शिक्षा को लेकर अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और आप यदि सही से पढ़ते हैं तो इस साल आपकी सरकारी नौकरी लगती हुई भी नजर आ सकती हैं या फिर आपका जो सपना विदेश में पढ़ने का है उसके लिए स्कॉलरशिप प्राप्त होती हुई दिख सकती है।

कैसा रहेगा साल 2021 आपके प्रेम, वैवाहिक, करियर, नौकरी, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन के लिए? परामर्श करे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषियो से और पायें हर सवाल का सटीक जवाब।

मेष प्रेम संबंध राशिफल 2021

मेष प्रेम राशिफल 2021 (Aries Love Horoscope 2021) के अनुसार, प्रेम संबंधों के लिहाज से बात करें तो साल 2021 आपके लिए एक अच्छा साल जाने वाला है। जिन लोगों के साथ यह समस्या बनी रहती है कि घरवाले आपके चाहने वाले से आपका रिश्ता जोड़ने से कतराते रहे हैं या फिर वह आपके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो यह साल आपके लिए अच्छा जाएगा और इस साल आप जिससे प्यार करते हैं उससे शादी करते हुए नजर आ सकते हैं। नवंबर महीने तक आपके जीवन में सब कुछ सही हो जाएगा और आप अपने प्रेमी से शादी का प्लान बना सकते हैं।

मेष करियर (नौकरी) राशिफल 2021

Mesh Career Rashifal 2021 के अनुसार, मेष राशि वालों के करियर की बात करें तो आपके करियर को साल 2021 में एक नई दिशा प्राप्त होती हुई नजर आएगी। जिन बच्चों को पिछले काफी समय से यह नहीं पता चल रहा था कि उनको किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए तो यह साल उनके लिए भी अच्छा जाता हुआ नजर आएगा और उनको भी इस साल नए मौके प्राप्त होते हुए नजर आएँगे जो लोग नौकरी की तलाश में हैं। उनको नई नौकरी प्राप्त होती हुई नजर आने वाली है। Rashifal 2021 के अनुसार, अप्रैल और मई के महीने में यदि आप विदेश यात्रा के लिए या फिर विदेश में नौकरी के लिए मौके तलाश रहे हैं तो आपको इन 2 महीनों में लाभ प्राप्त होता हुआ नजर आ सकता है।

मेष शिक्षा राशिफल 2021

मेष राशिफल 2021 के अनुसार, साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए शिक्षा से जुड़े हुए कई सारे मौके खुद से प्राप्त होते हुए नजर आएँगे। इस साल की शुरुआत में मंगल अपनी ही राशि में विराजमान है और यह मंगल, शिक्षा के विषय के लिए काफी अधिक लाभदायक साबित होने वाला है। इस साल आपको बाहर पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सकती है और जो लोग पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो अक्टूबर से नवंबर महीने में आपको भगवान सूर्य की तरफ से लाभ प्राप्त होता हुआ नजर आएगा और आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है।

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2021

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2021 (Aries Health Horoscope 2021) में मेष राशि वालों के स्वास्थ्य की बात करें तो यह साल आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से मिला-जुला जाने वाला है। साल के शुरुआती समय में वैसे तो मंगल आपकी ही राशि में विराजित है और मेष राशि में होने की वजह से यह आपके बहुत सारे रोगों को छोटी बीमारी में तब्दील करके आपको राहत प्रदान कर सकता है लेकिन शनि और शुक्र की वजह से आपको साल की शुरुआत में और खासकर मार्च महीने तक कोरोनावायरस जैसी बीमारी से खुद का बचाव करना है। यदि आप इस समय में लोगों से बिना किसी सावधानी के मिलते रहेंगे और आप उन नियमों का पालन नहीं करेंगे जिससे कि इस बीमारी से बचा जाता है तो यह आपके लिए गंभीर चिंता का विषय बनता हुआ नजर आएगा। राशिफल 2021 में साल के मध्य महीनों की बात करें तो मध्य महीनों में स्वास्थ्य को लेकर कोई बहुत अधिक बड़ी बीमारी आपको परेशान करती हुई नजर नहीं आएगी लेकिन इसके बावजूद भी हमारी आपको एक सलाह है कि आप जिस तरीके से लगातार बाहर भोजन करते हैं तो यदि आप उससे बच पाए तो यह आपके लिए बेहतर होगा। नवंबर से दिसंबर महीने की बात करें तो इन 2 महीनों में आपको पैरों से संबंधित और जोड़ों में दर्द संबंधित बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं।

मेष पारिवारिक राशिफल 2021

मेष परिवार राशिफल 2021 (Aries Family Horoscope 2021) के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए साल 2021 शुरू से ही बड़ा अच्छा जाता हुआ नजर आएगा। परिवार के लोगों का आपको पूरा-पूरा साथ मिलने वाला है और यह साथ आपको आपके जीवन में आगे बढ़ाते हुए नजर आने आएगा। साल 2021 में मेष राशि वालों को माता-पिता का पूरा पूरा साथ प्राप्त होगा। साथ ही साथ परिवार में पुराने समय से चले आ रहे जो भी क्लेश और विवाद जो भी हैं वह खत्म होते हुए नजर आएँगे। Mesh Rashifal 2021 के अनुसार, साल 2021 आपके लिए एक उम्मीदों का साल है यदि आपके रिश्ते पिछले काफी समय से किसी व्यक्ति से खराब चल रहे हैं और आप चाहते हैं कि वह सही हो जायें तो यह साल आपको इस रिश्ते को सही करने के कई मौके प्रदान करेगा।

मेष धन राशिफल 2021

मेष धन राशिफल 2021 (Aries Finance Horoscope 2021) के अनुसार, साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए धन से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं पहले से इनके जीवन में बनी हुई हैं वह खत्म होती हुई नजर आएँगी। धन से अर्थ यह नहीं है कि आपको इस साल बिना किसी मेहनत के ही कहीं पर गढ़ा हुआ धन मिल जाएगा? ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि आपको धन प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी होगी। जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में यह धन के आने की गति बेशक धीमी होगी लेकिन कहीं पर रूका हुआ धन या फिर किसी को दिया हुआ धन, जो कि काफी समय से आपको नहीं प्राप्त हो पा रहा है वह साल की शुरुआत में आपको प्राप्त होता हुआ नजर आ सकता है। धन के लिहाज से मध्य महीने काफी अच्छे होंगे। इस समय में आपको आपके व्यापार के लिए भी धन प्राप्त होगा और साथ ही साथ नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में भी आपका प्रभाव और धन बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। साल का अंतिम समय आपके लिए मध्यम गति से धन लेकर आने वाला होगा।

मेष घर - वाहन राशिफल 2021

मेष मकान राशिफल 2021 (Aries House Horoscope 2021) के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए साल 2021 मकान के विषय में थोड़ी राहत प्रदान करता हुआ नजर आने वाला है। शुरुआती समय में यदि आप मकान खरीदने की सोच रहे हैं या फिर मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस समय में यह काम नहीं करना चाहिए। यह समय किसी भी लिहाज से बाहर निकलकर घर देखने के लिए या फिर घर बनाने के लिए सही नहीं है। 2021 Mesh Rashifal में हमने आपको पहले ही बताया कि शुरुआती महीनों में स्वास्थ्य के लिहाज से आपको करोना जैसी बीमारी से बचना है इसलिए मकान बनाने या फिर नया मकान खरीदने के लिए आप साल के अंतिम समय का इंतजार कीजिए और उसी समय में आपको यह काम करना चाहिए।

मेष संतान राशिफल 2021

मेष राशिफल 2021 के अनुसार, साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए संतान से जुड़े हुए विषय को लेकर इस बार अच्छी ख़बर प्राप्त होने वाली है। जिन लोगों को पिछले काफी समय से संतान प्राप्त नहीं हो पा रही थी, साल 2021 में भगवान सूर्य के आशीर्वाद से आपको आपके जीवन में पुत्र से संबंधित और संतान से संबंधित ख़ुशियाँ प्राप्त होती हुई नजर आएँगी। सूर्य साल 2021 में भाग्य स्थान पर विराजित हैं जबकि मेष राशि वालों के लिए मंगल भी काफी अच्छी स्थिति में मौजूद रहेंगे, तो इसके चलते आपको संतान प्राप्ति हो सकती हैं। जो लोग पुत्र की चाहत रखते हैं उनके लिए भी इस साल ख़ुशियाँ प्राप्त होती हुई नजर आएँगी।

मेष दांपत्य जीवन राशिफल 2021

मेष वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार, दांपत्य जीवन की बात करें तो साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए यह साल, यहां पर (इस विषय) पर आपको थोड़ा धोखा देता हुआ नजर आ सकता है। आपका दांपत्य जीवन इस साल आपको परेशान करता हुआ नजर आएगा और आपके जो झगड़े हैं वह इस साल निरंतर बढ़ते हुए नजर आएँगे। साल के शुरूआती 3 महीनों में तो सब कुछ सही जाता हुआ दिखेगा, यहां पर आपको कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी लेकिन बुध ग्रह जैसे ही अपनी दशा और दिशा बदलेंगे तो उसके बाद आपके लिए समस्याएं खड़ी होनी शुरू हो जाएगी। हमारी आपको सलाह है कि आप अपने शुक्र को अधिक शक्ति प्रदान करना शुरू करें और एस्ट्रो स्वामी जी के ज्योतिषाचार्य से बात करके शुक्र को शक्ति प्रदान करने के लिए कोई उपाय करें।

free-kundali

मेष लाभ - व्यय राशिफल 2021

मेष लाभ राशिफल 2021 के अनुसार, साल 2021 में मेष राशि वालों के लिए लाभ से जुड़े हुए कई मुद्दे हल होते हुए नजर आएँगे। लाभ के लिए यह साल काफी अच्छा जाने वाला है। खासकर अगस्त और नवंबर का महीना आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा कि इसमें आपको व्यापार से जुड़ी हुई कोई विशेष सफलता प्राप्त होती हुई नजर आएगी। लाभ के लिए जनवरी से मार्च का महीना तो धीमा जाता हुआ नजर आएगा लेकिन इसके बाद होली के बाद का समय आपके लिए अति उत्तम समय रहने वाला है। इस समय में आप जो भी काम करेंगे उसके अंदर आपको लाभ प्राप्त होता हुआ नजर आएगा। साल के अंत तक एक सही और निरंतर गति से आपको लाभ प्राप्त होता हुआ दिखने वाला है।

आशा करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोस्वामीजी के ओर से वर्ष 2021 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।