>

साल 2019 मीन राशि वालों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है। पिछले वर्ष की तुलना में यह साल आपके लिए कई अच्छी खबर लेकर आएगा। मीन राशि वालों के लिए यह वर्ष मंगलमय रहेगा। भले ही मंगल थोड़ा मृत है इसलिए कई स्थानों में आपको आलस्य का सामना करना पड़ सकता है। शिक्षा को लेकर परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है परंतु लग्नेश का भाग्यस्थान में जाना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

 

गुरु और बुद्ध का योग आपके लिए इस साल 2019 में कई अच्छे अवसर उत्पन्न करने वाला होगा। गुरू और बुद्ध,  बुद्धि और विवेक को संभालेगा। सूर्य और शनि कर्मक्षेत्र में है इसलिए आपको आपके मेहनत का इस वर्ष लाभ मिलेगा। भाग्य पर निर्भर करना आपके हित में नहीं है। चूंकि शुक्र आठवें घर में है इस लिए आपका अनिश्चित यात्रा पर जाना हो सकता है। लव लाइफ में भी थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है । शादी विवाह के चल रही बातों में व्यवधान आ सकता है।

 

वैसे कुल मिलाकर बताएं तो साल 2019 मीन राशि वालों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है। आपको इस वर्ष काम के क्षेत्र में काफी लाभ प्राप्त होगा। जिन लोगों का अपना व्यवसाय है वह लोग अपने व्यवसाय को नई मंजिलों तक ले जाने में कामयाब हो जाएंगे। इस साल 2019 में नया काम शुरू करने रहे हैं तो आपको बता दें कि आपके लिए जनवरी से मई महीना काफी शुभ है। इस समय में अगर आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसके सफल होने की उम्मीद अधिक बन रही है।

 

जून से अगस्त के बीच में आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी। आपको बता दें कि आपके दुश्मन आप के ऊपर वार कर सकते हैं इसलिए इस समय में किसी के ऊपर विश्वास करना आपके लिए सही नहीं रहेगा।

 

साल के अंत में एक बार फिर से आपका भाग्य आपका साथ देने लगेगा। साल के अंत में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है और यह विदेश यात्रा आपके लिए शुभ फल देने वाली होगी। समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा और आपके पास इस समय में काफी कुछ अच्छा करने के लिए होगा।

 

स्वास्थ्य

साल 2019 में मीन राशि वालों के स्वास्थ्य की बात करें तो, ग्रहों के योग को देखते हुए यह तय है कि स्वास्थ्य आपका आज अच्छा रहेगा। आपकी ऊर्जा पूरे वर्ष आपके साथ रहेगी। दिल और दिमाग एकसाथ काम करेगा और यह आपको लाभ दिलाएगा। चिड़चिड़ापन का सामना हो सकता है और कंधों और जोड़ों के दर्द आपको परेशान कर सकता है, पर इसके अलावा आपका स्वास्थ्य इस वर्ष अनुकूल रहेगा।

 

फाइनेंस

इस वर्ष आपको मनमुताबिक धन की प्राप्ति होगी। धन का खर्च और व्यय बहुत सोच विचार कर ही करें। वर्षारंभ में आपके धन की तृप्ति काफी मजबूत रहेगी, मध्य में कुछ उतार चढाव भी रहेगा और वर्ष के अंत में वापस आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कुछ लोगों की आपसे नाराजगी बनी रह सकती है क्योकि उन्होंने आपकी समय पर मदद नहीं की है परंतु आपके निजी धन की प्रचूरता बनी रहेगी। प्रापर्टी, लिक्विड, मिनरल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस वर्ष आर्थिक क्षेत्र में बहुत लाभ मिलेगा। सर्विस के सेक्टर वालों में जो लोग बीमा और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में हैं, उन्हें इस वर्ष काफी फायदा होगा।

 

करियर

कार्यक्षेत्र और व्यवहार क्षेत्र का स्वामी एक होने की वजह से बहुत ही शुभ स्थिति बन रही है। कार्यक्षेत्र में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, बड़े अधिकारियों से संबंध बनेंगे, कार्यक्षेत्र में आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा। सरकारी क्षेत्र से भी आपको लाभ मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर यह वर्ष करियर के नजरिये से काफी अच्छा रहेगा परंतु स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता क्योंकि अतिव्यस्तता आपके स्वास्थ्य को ग्रसित कर सकती है।

 

लव लाइफ

यह वर्ष लव लाइफ में थोड़ा परेशान करनेवाला हो सकता है। आपको अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। परंतु आपको अपने रिश्ते को वक्त देने की जरूरत है, किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती से आपके रिश्तों पर नकारात्मक असर होगा। आपका पार्टनर हालांकि आपके बातों पर ध्यान भी देगा और आपके लिए पूरी तरह से कमिटिड भी रहेगा। बस आपको सामंजस्य बिठाने मे दिक्कतें आएगी , अगर आप उस पर काबू पा लें तो लव लाइफ में सुधार भी आ सकता है।

 

तो कुल मिलाकर साल 2019 मीन राशि वालों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है। इस साल के शुरूआती महीने आपके लिए काफी अच्छे जाने वाले हैं। धैर्य के साथ सही रास्ते पर आगे बढ़ चलें, सफलता आपको जरूर मिलने वाली है।

मीन दैनिक राशिफल

अभी देखे

मीन सप्ताहिक राशिफल

अभी देखे