>

कर्क राशि वालों के लिये साल 2019 का प्रारंभ थोड़ा कन्फ्यूजन से भरा हुआ रहने वाला है। आपको कई मौकों पर यह समझ भी नहीं आएगा कि आगे अब आपको क्या करना है परंतु निश्चित रूप से आपने जो राह पकड़ी है उस पर आपको मंजिल मिलेगी। खुद पर से विश्वास कभी भी कम ना होने दें और गलत रास्ते पर चलने का विचार भी मन में ना आने दें। थोड़ा सा आपका पथभ्रम हो सकता है जिससे आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, परंतु सफलता आपके हाथ जरूर आएगी।

 

वर्ष 2019 के शुरू में चंद्र से शुक्र की युति कई मायनों में फलदायक हो सकती है। कंप्यूटर से संबंधित कार्य करने वाले, आईटी कंपनी वाले, इंजीनियरिंग से संबंधित लोगों के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है। वर्ष आरंभ में राहु की जो स्थिति है वो इस बात को इशारा कर रही है कि आप सही समय पर सही निर्णय लेने में असमर्थ हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मन को शांत और एकाग्र रखना होगा। मन को एकाग्र रखने के लिए आप ध्यान, योग , व्यायाम और संगीत आदि का सहारा ले सकते हैं।

 

साल का मध्यभाग आपके लिए उतना कष्टकारी नहीं होगा। आप साल के मध्यभाग में नई नौकरी और नए प्रेमी से मिलकर काफी खुश नजर आने वाले हैं। साथ  ही साथ मई से अगस्त महीने में आपके विदेश यात्रा के योग भी नजर आ रहे हैं।

 

साल के अंतिम समय की बात करें तो यह समय आपके निजी जीवन और परिवार के अच्छा होगा।  काम की वजह से आप खुद को थका हुआ पाने वाले हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और यह समय धन के लिहाज से तो आपके लिए काफी लाभकारी रहने वाला है।

 

करियर

निश्चित रूप से 2019 का वर्ष आपके करियर के नजरिए से काफी अच्छा रहने वाला है। आप इस वर्ष अपने सभी कार्यों को स्थगित कर अपने करियर पर ध्यान देने वाले हैं और आपका भाग्य भी आपका पूरा साथ देने वाला है।वर्ष प्रारंभ में आपके कार्यों में प्रगतिशीलता भले ही दिखाई न दे किन्तु अप्रैल और मई के अंत तक आपके मेहनत का अच्छा परिणाम आपको मिलेगा। हो सकता है कि कभी कभी निराशा आपको घेर ले परंतु यह बात हर तरीके से सिद्ध हो रहा है कि वर्ष 2019 करियर के लिहाज से आपके लिए बहुत अहम और शुभ होने वाला है।

 

स्वास्थ्य

वर्ष 2019 कर्क राशि वालों के लिए विशेषकर फेफड़ों से संबंधित बिमारियों, सांस लेने से संबंधित बीमारियों और दमा इत्यादि रोग परेशान कर सकते हैं। शुरूआती महीनों में कोई छाती से संबंधित संक्रमण भी आपको परेशान कर सकता है। इससे आपके जीवन में पैसा और समय दोनों की ही क्षति होने वाली है। स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अपनी दिनचर्या में समय से भोजन, व्यायाम और निद्रा का ध्यान रखें। शराब और किसी भी नशे की पदार्थ के सेवन से बचें |

 

फाइनेंस

यह वर्ष आपके लिए आत्ममंथन का साल रहने वाला होगा। खासकर ससुराल पक्ष में करीबी रिश्तेदारों से आपको कुछ धन से संबंधित स्त्रोत मिल सकते हैं। परंतु आपको रिश्तेदारों से मदद लेते समय थोड़ा ध्यान भी रखना है। बाद में यह चीजें आपके लिए एहसान लेने वाली हो सकती हैं जोकि आपके लिए एक भार साबित होंगी। इसलिए आपके लिए सलाह है कि अपनी आवश्यकता अनुसार ही आर्थिक मदद लें। वैसे कुल मिलाकर खेती से संबंधित काम करने वाले के लिए, खनिजों में संबंधित काम करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा साबित होगा।

 

लव

2019 कर्क राशि वालों के लिए लव के क्षेत्र में सावधानी बरतने का  समय है। आप हर व्यक्ति में अपने लिए कोई आकर्षण ना खोजें। किसी से भी छोटी मोटी मुलाकात और बातचीत भी आपके लिए संकट बन सकती है। बेहतर होगा कि किसी सही व्यक्ति के जीवन में आने का इन्तजार करें। इस वर्ष आप अपने सहयोगी के साथ में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

 

साल 2019 का कर्क राशि वालों को निष्कर्ष बताएं तो यह साल आपके लिए शुरू में बस थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा लेकिन धीरे-धीरे यह आपके लिए सामान्य से बेहतर हो जाएगा। इस साल का मध्य भाग आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा तो वही अंतिम समय आपके व्यवसाय आपके काम और आपके रोजगार के लिए ही काफी बेहतर होगा।

 

रोजगार के नए स्रोत आपके सामने आएंगे और आप अपने काम में तेजी देख पाएंगे। यह तेजी आपके लिए अच्छी होगी और अगर आप सही समय पर सही निर्णय लेते हैं तो इस साल आप समाज में सम्मान भी प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही साथ आपको घर परिवार में भी इस साल कोई बहुत अधिक बड़ी हानि नहीं देखनी होगी। तो कुल मिलाकर बोल सकते हैं कि साल 2019 कर्क राशि वालों के लिए बेहतर साबित होगा।

कर्क दैनिक राशिफल

अभी देखे

कर्क सप्ताहिक राशिफल

अभी देखे