>
साल 2019 की शुरुआत में शनि और सूर्य के कारण धनु राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में नये प्रकार के चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इनका सामना बिना विचलित हुए कर लेते हैं तो आपका सम्मान अपने नजरों में भी और दूसरे के नजरों में भी बढेगा। आपके राशि में चौथे घर का स्वामी मंगल है इस वजह से आपको अपने क्रोधी स्वभाव पर संयम रखना पड़ेगा अथवा यह आपके सामाजिक प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकता है। आपको परिवार के प्रति खास कर माता को लेकर चिंता बनी रह सकती है। राहु आपके राशि से आठवें स्थान पर है तो आपके इस वर्ष यात्राओं के भी योग बनते दिख रहे हैं।
साल 2019 के शुरुआती दौर की बात करें तो शुरुआत में जरूर धनु राशि के जातकों को कुछ कष्ट उठाने पड़ सकते हैं. साल 2019 की शुरुआत में जितना हो सके आपको खुद के ऊपर काबू रखना है. आप कई बार अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी करते हुए नजर आ सकते हैं.
नौकरी यदि आप बदलने की सोच रहे हैं तो शुरुआत के 3 महीनों में आप नई नौकरी के लिए किसी भी तरीके की कोई जल्दबाजी ना करे. बेहतर तो यही होगा कि आप साल 2019 की शुरुआत में अपने पुराने काम और अपनी पुरानी नौकरी पर ही ध्यान देते हुए नजर आए लेकिन जैसे ही अप्रैल महीना शुरू होगा तो सब चीजें आपके पक्ष में बदलनी शुरू हो जाएगी। साल के मध्य समय में आपके लिए चारों तरफ से अच्छी खबर आती हुई नजर आएगी। आपको बता दें कि आप के लिए अगस्त का महीना काफी खास साबित होने वाला है. अगस्त के महीने में आप के लिए कुछ नए रिश्ते आ सकते हैं और अगर आप शादीशुदा हैं तो आप को कोई ना कोई अच्छी खबर अपने साथी से जरूर मिलने वाली है.
साल का अंतिम समय आपके व्यापार के लिए अच्छा बोला जा सकता है आपको बता दें कि यदि आप व्यापारी हैं तो साल के अंतिम समय का सही से उपयोग करना अभी से सीख लें. इतना अच्छा समय शायद ही अब कभी और आए. इसलिए अच्छा होगा कि साल के अंत के लिए आप पहले से ही तैयारियां बना के रख लें. इस साल आपके स्वास्थ्य की बात करें तो स्वास्थ्य साल की शुरुआत में आपको परेशान करता हुआ नजर आएगा लेकिन जैसे-जैसे समय खत्म होगा तो स्वास्थ्य को लेकर भी आपकी परेशानियां खत्म होने लगेगी.
करियर
धनु राशि के साल 2019 के करियर की बात करें तो करियर के स्वामी बुद्ध आपके राशि से बारहवें घर पर बृहस्पति के साथ विराजमान हैं। नौकरीपेशा वाले लोग जो नई जॉब की तलाश में थे , या नौकरी परीवर्तन या स्थानांतरण के बारे में सोच रहे थे, उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है. जो लोग अपने मनचाहे कार्यक्षेत्र में है उन्हें भी फायदा होगा। जो लोग पद्दोन्नति के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको अपनी जॉब में बदलाव की जरूरत है तो शायद आपको पद्दोन्नति मिल सके। जो लोग लंबे समय से बेरोजगार हैं उन्हें भी इस वर्ष नौकरी मिल सकती है।
लव लाइफ
लव लाइफ के स्वामी मंगल चौथे घर में बैठे हैं। मंगल की दशा के वजह से आप भाग्यशाली रहेंगे और आपको लव लाइफ में काफी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, वह इस वर्ष एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे और मुमकिन है कि विवाह के बंधन में बंध जाएं। जो लोग अपने जीवन में पार्टनर के तलाश में हैं, तो उन्हें वर्षारंभ में तो नहीं पर वर्ष के मध्य में आपको कोई ना कोई पार्टनर अवश्य आएगा । दामपत्य जीवन की बात करें तो दामपत्य जीवन का स्वामी बुद्ध है और बृहस्पति के साथ बारहवें घर में विराजमान है। आपके दामपत्य जीवन में विश्वास की थोड़ी कमी दिखाई पड़ती है , पर आपको एक दूसरे का सम्मान और भरोसा करना बहुत जरूरी है । एक दूसरे पर अटूट विश्वास बनाए रखें और आपका 2019 का वर्ष अच्छा जाएगा ।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के स्वामी बृहस्पति और रोग घर के स्वामी शुक्र है। किसी प्रकार की नयी बीमारियाँ आपको परेशान नहीं करेगी। जो बीमारियां पहले से चली आ रही हैं , उनपर ध्यान देने की जरूरत है. जो हर्ट संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं, जो जोड़ों के दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं ,उन लोगों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है ।
फाइनेंस
फाइनेंस के स्वामी शनि हैं और लाभ के स्वामी शुक्र है और चंद्रमा के साथ विराजमान हैं। लाभ के लिहाज से यह वर्ष अच्छा है और धन वृद्धि का भी योग बन रहा है। खासकर अपने कार्यक्षेत्र और व्यापार से नये धन वृद्धि के योग प्रबल हैं। साथ ही पैतृक सम्पत्ति के मिलने का भी योग वर्ष के मध्य में बन रहा है। तो धन के मामले में धनु राशि वालों का यह वर्ष काफी अच्छा रहनेवाला है ।
तो कुल मिलाकर बोला जा सकता है कि साल 2019 धनु राशि के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. साल के शुरुआत में जरूर आपको कुछ ना कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन बाकी का समय आपके लिए अच्छा ही जाएगा।