>
मैंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा न्युन्तम आयु 10 बर्ष से ही शुरू कर ली थी मेरे माता - पिता द्वारा मुझे 2011 मे महार्षि सांदीपनी वेद विद्यालय में शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिनी शाखा में दाखिला कर दिया गया मैंने अपने वेद विद्यालय से सप्तम वर्ष पूर्ण कर महर्षि सांदीपनी वेद विद्यालय , उज्जैन ( मन्दसौर ) से अपनी शुक्ल यजुर्वेद की डीग्री प्राप्त की | मुझे यह डीग्री सन् 2017 में प्राप्त हुई । उसके बाद मैंने अपने गुरुजन के परामर्श से ज्योतिष सिखने का निश्चय किया! उसके बाद से मैंने मेरे गुरुजी द्वारा 3 वर्ष तक ज्योतिष में पढाई की और वर्तमान में मैं एक ज्योतिषी के नाम से जाना जाता हूँ!