>
मेरा नाम रामकेवल तिवारी है मैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राकेश तिवारी ज्योतिषाचार्य जी के मार्ग दर्सन में २०१३ से २०१७ तक ज्योतिष विद्या का अध्ययन किया क्यूंकि मैं छोटी उम्र से ही ज्योतिष पर बहुत भरोसा था और ये जानना चाहता था की किसी को सही मार्गदर्सन देने के लिए कौन सा साधन उपयुक्त है जिससे समाज का कुछ सहयोग कर सकू ,इसके पहले मैं अध्यापक था उस समय भी मैने संस्कृति और हिंदी के साथ खगोल विज्ञानं का भी अध्ययन किया जिसमे कल गड़ना , नवग्रह और उनकी गतियों का गहन अध्ययन किया
वर्तमान समय से पहले मैंने बहुत सारी कुंडली को देख कर उसके गृह दोष निवारण और उपाय से बहुत यजमानो को उसका लाभ दिलाया गया है ,अब तक मेरे यजमानो की कोई सिकवा शिकायत नहीं आयी है क्यूंकि आगे भी मेरा यही प्रयास है की भविष्य में मेरे द्वारा कभी किसी को कोई शिकायत का मौका न मिले
मई एस्ट्रोलॉजी से समाज के कल्याण और समाज को नई दिशा देने का कार्य करना चाहता हु जिससे सभी लोग अपने जीवन को सही तरीके से जी सके मेरे माध्यम से जो लोग जुड़े है ,वे सभी मेरे विचार और समझने के तरीके से पूर्ण संतुस्ट है आगे भी मेरा यही प्रयास रहेगा की लोग मेरे बातो से संतुस्ट हो ,
अतः ज्योतिष में लोगो को हिंदी संस्कृत अंग्रेजी मिश्रित भाषाओं में समझने का पूर्ण प्रयास रहेगा