>
मै एक धार्मिक परिवार से सम्बन्ध रखती हूं। बचपन से ही धार्मिक जानकारी की ओर आकर्षित रहती थी। बचपन से ही सहज बोध की भावना बहुत परिपक्व थी। बहुत बार बोला गया सच भी हुआ। इसलिए टैरो समझे और पढना शुरु किया। मै टैरो के साथ रेकी, बुनियादी ज्योतिष ओर अंक ज्योतिष की जानकारी रखती हूं। मुझे लगता है कि हर चीज का समाधान है और टैरो के जरिए हम रोजमर्रा की दिशा जान कर सही निर्णय ले सकते है।