>
मैं राजस्थान से हूं। मेरे परिवार में सभी एस्ट्रोलॉजर है । मेरे परिवार में मेरे पडनानाजी, नाना जी, मामा जी और मम्मी सभी एस्ट्रोलॉजर है। मैंने एस्ट्रोलॉजी अपने गुरु जी ,मामा जी और मेरी मम्मी से सीखी है। मेरी का नाम मेरे गुरु जी का नाम बद्रीनारायण जी पंचोली था। मैंने एस्ट्रोलॉजी घर पर ही सीखी है। गुरुजी एस्ट्रोलॉजी सिखाने घर पर आते थे। मैं आपके प्लेटफार्म पर सेवा करना चाहती हूं। मैं महादेव की भक्त हूं, मैं सभी यूजर की हेल्प करना चाहती हूं। मुझे आप सेवा काअवसर प्रदान कीजिए । मैं आपकी आभारी रहूंगी। आप को सहृदय से विनती है कि मुझे आपके प्लेटफार्म पर सेवा करने का अवसर प्रदान कीजिए। मैं सभी यूजर की प्रॉब्लम सॉल्व करूंगी ईश्वर की कृपा से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी एस्ट्रो कुसुम शर्मा 🙏🙏