मैंने 7 वर्ष ऋग्वेद की शाकल शाखा का सस्वर अध्ययन किया है। सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान से वेद विभूषण सनद प्राप्त है। 3 वर्षीय शास्त्री ज्योतिष में किया है वर्तमान समय में आचार्य द्वितीय वर्ष ज्योतिष में अध्ययनरत हूं।
मैं नीमच मध्य प्रदेश का निवासी हूं और मैं स्वयं के ज्योतिष कार्यालय पर कार्यरत हूं मैंने हजारों लोगों की कुंडलियां देखी हैं और उनके बारे में भविष्यवाणियां करता हूं मेरा बस एक ही लक्ष्य है किसी भी प्रकार से लोगों से जुड़े और जो धर्म शास्त्र ग्रंथ हैं उनको पुनः लोगों के सामने प्रसारित करें क्योंकि शास्त्र बहुत कम समय में बहुत ज्यादा सिखाने को दे देते हैं और ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शास्त्र हैं जो अंधे व्यक्तियों की वो आंखों का काम करता है हमको भी अगर जीवन में कुछ नहीं दिखाई देता है तो ज्योतिष का सहारा लेने से हमें सब कुछ अच्छा प्रतीत होता है और हम अपने भविष्य को अच्छा और सुगम बना सकते हैं। ज्योतिष में मेरी अत्यधिक रुचि है जिससे मैं मानव जन की सेवा करने का इच्छुक हूं ।
मुझे लगता है कि चार्ट पर चर्चा तब तक अंतहीन होनी चाहिए जब तक कि ग्राहक को संतुष्टि न मिल जाए । जब ग्राहक आशीर्वाद और धन्यवाद देते हैं , तो मैं शब्दों में प्रकट होने वाली शांति की व्याख्या नहीं कर सकता ।आपके माध्यम से यदि मुझे यह अवसर मिलता है तो मैं स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली अनुभूत करूंगा। सादर धन्यवाद🙏🏻🙏🏻🙏🏻
धन्यवाद
astro Nishant Tiwari
(Monday, 01 August 2022, 12:29:52 PM)bahut sahi batate hai aap