>
मैं संजय सिंह जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी हूं मेरी सारी शिक्षा दीक्षा जबलपुर में ही हुई यहां से ही मैंने बैंकिंग सेवा भर्ती बोर्ड भोपाल की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में लगभग 12 वर्ष अपनी सेवाएं दी । लगभग 12-13 वर्ष की उम्र से ही ईश्वर की कृपा से कुछ अतींद्रिय अनुभव होते थे जिनके फलस्वरूप मेरे आस-पास के रहने वाले लोगों ने मुझे ज्योतिष विद्या की ओर अग्रसर करने में अपनी अहम भूमिका निभाई 12-13 वर्ष की उम्र से ही हस्तरेखा एवं अंक ज्योतिष का अध्ययन किया वहीं लगभग 16 से 17 वर्ष की उम्र से वैदिक ज्योतिष में रुझान बढ़ा और अंक ज्योतिष एवं हस्तरेखा ज्ञान कहीं पीछे छूट गए। स्वयं के अध्ययन से एवं ईश्वर की कृपा से प्राप्त ज्ञान के माध्यम से लगभग 19-20 वर्ष की उम्र से ही लोगों की पत्रिकाएं देखना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करना मेरा शौक था जो बैंकिंग सेवाओं के दौरान भी जारी रहा बैकिंग सेवाओं के दौरान ही कई बड़े विद्वान ज्योतिषियों से भी संपर्क हुआ उनसे भी मुझे बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ उन सभी का में जीवन पर्यंत आभारी हूं। आज भी मेरा यह शौक जुनून की तरह जारी है और ईश्वर की कृपा से प्राप्त ज्ञान एवं लगभग 30 वर्ष के ज्योतिषी अनुभव से में जो भी लोग मेरे संपर्क में आते हैं उनके जीवन की समस्याओं को दूर कर सुखी जीवन देने का प्रयास करता रहता हूं । मेरी शौक एवं जुनून को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए मैं एस्ट्रोस्वामी जी की सारी टीम को धन्यवाद करता हूं ।