>
मेरा नाम अभय नारायण द्विवेदी है, मैं कानपुर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से स्नातक हूं, मै ज्योतिषी परिवार से ताल्लुकात रखता हूं, 5 साल पहले मैने ऑकल्ट गुरुकुल में अरुण पंडित जी के द्वारा एस्ट्रोलॉजी, अंक शस्त्र, लाल किताब उपाय प्रश्न कुंडली आदि के बारे मे अध्ययन किया और पिछले 5 सालो से घर पर से ज्योतिष सेवा प्रदान कर रहा हूं, मै एस्ट्रोसेज ऐप पर भी सेवा देना शुरू कर चुका हूं, आपके प्लेटफार्म की जानकारी हुई तो इच्छा जाग्रत हुई कि आपके साथ भी कार्य किया जाए। आशा है और पूरी उम्मीद भी है की मैं जल्द आपके साथ सेवा दे पाऊंगा, मै आप से हम में परिवर्तित हो पाएंगे। राधे राधे