आचार्य हीरामणि मिश्रा रीवा जिले से संबंधित हैं। इन्होने सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय, वाराणसी (उत्तरप्रदेश) से ज्योतिष में अपनी महारत हासिल की है। इसके अतिरिक्त, इन्होने अपने बड़े भाई "आचार्य भूपेंद्र मिश्रा" से ज्योतिष के क्षेत्र मैं काफी मार्ग दर्शन प्राप्त किया हैं | परिणामस्वरूप, वर्तमान में इनका ज्योतिषी का ज्ञान बेहद मजबूत में है। इनको गृह गोचर और मनुष्यों पर उनके प्रभाव के सटीक अध्यन का 10 से अधिक वर्षों का अनुभव है। किसी मनुष्य जीवन के जीवन में ग्रहों के गोचर व उसके प्रभाव पर एक सावधानीपूर्वक अध्ययन किए बिना किसी व्यक्ति के जीवन की भविष्यवाणी करना इतना सरल नहीं है। इस युग में जहाँ ये सहायक हो सकते है , वहाँ सहायता करने मैं इन्हे अपार आनंद होगा। आप सभी को अपने जीवन में शुभकामनाएँ। अंत में आप जो सर्वशक्तिमान है उनसे सभी पर दया व सभी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते है।
No Reviews Yet