>
मेरा नाम श्रवण पारीक है
मेने प्रारंभिक शिक्षा महर्षि सान्दिपनी वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन से शुक्ल यजुर्वेद मे अध्ययन किया वेद विभूषण प्रमाण पत्र प्राप्त किया श्री जगद्गुरु रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से वैदिक फलित ज्योतिष मे शास्त्री(BA) व आचार्य(MA) का भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ व ज्योतिष मे अन्य पुरस्कार भी प्राप्त किये है।
ज्योतिषामयनम् चक्षु:
ज्योतिष में मेरी गहरी रुचि और अनुभव है। 2012 से ज्योतिष क्षेत्र मे कार्यरत हूँ
ज्योतिष का सही उपयोग व्यक्ति का जीवन सफल कर देता है
में ज्योतिष शास्त्र के द्वारा लोगो की समस्या का समाधान करता हुँ जिससे लोगों के जीवन में सुख, शांति, सफलता प्राप्त होती है । ज्योतिष जीवन का सच बताता है... जो यह बताता है कि क्या करना सही है... इसका हमारे जीवन और हमारे वास्तु पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेरा दृढ़ विश्वास है कि ज्योतिष की सहायता से हम अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर सकते हैं। सच्ची भक्ति, सही उपाय और प्रार्थना हमारे जीवन को सफल बना सकती है।