>
मेरा नाम वैशाली पटेल है।में राजकोट गुजरात से हूं। मेरा अभ्यास सायकोलोजी में हुआ और लोगो की मदद करने की ईच्छा मुझे आध्यात्मिक जगत में ले आई और मेने हीलिंग के क्षेत्र में कदम रखा ,मुझे जीवन ने बहुत शिक्षा दी कर्मा का हिसाब कैसे पूरा होता है। सबसे पहले माइंड और मोटीवेशनल स्पीकर बनी कही सारे लोगों के जीवन में परिवर्तन करने का मौका मिला फिर में क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट बनी बहोत लोगो के जीवन में खुशियां लाने का मौका मिला, फिर रिग्रेशन थेरेपी और पास्ट लाइफ रिग्रेशन, वास्तु, न्यूमरोलॉजी, रेकी ग्रांड मास्टर बनने का सौभाग्य ईश्वर ने मुझे प्राप्त करने का मौका दिया , टैरोट कार्ड मेरे जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है वही से मेरी सायकिक क्षमता का विकास हुआ है तो में ईश्वर का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहती हू की मुझे लोगो के दुख दूर करने का मौका दिया और काबिल भी बनाया। आभार हरी ओम तत् सत्