>
नमस्कार 🙏 मैं 12 साल की उम्र में हस्तरेखा, ज्योतिष और अंकशास्त्र का अध्ययन कर रही हूं और तब से मैं इस विषय पर अपना शोध कर रही हूं कि मैं अपनी विश्लेषणात्मक क्षमताओं को शोध में लागू कर रही हूं, साथ ही मैं विज्ञान का छात्रा हूं और लोगों की मदद करने के उद्देश्य से ज्योतिष को आगे बढ़ाना चाहती हूं तथा व्यापक लोगों तक पहुँचें । इस मंच के लिए धन्यवाद। जल्द ही अपने मंच से जुड़ने की आशा के साथ,नमस्कार 🙏 धन्यवाद।