>
ज्योतिष वेद का नेत्र हैं जिसके द्वारा समस्त भूमंडलीय ग्रह-नक्षत्रों एवम् तारों का व्यवस्थित अध्ययन करके, समस्त प्राणियों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को इंगित करता हैं. शुभ प्रभाव में वृद्धि और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए उपाय भी बताता हैं. ग्रहों तथा तारों के रंग भिन्न-भिन्न प्रकार के दिखलाई पड़ते हैं, अतएव उनसे निकलनेवाली किरणों के भी भिन्न भिन्न प्रभाव हैं.