>
जय श्री राम 🙏 ज्योतिष एक विज्ञान है जो ग्रह और नक्षत्रों के आधार पर गाना करके भविष्यवाणी की जाती है यह भविष्यवाणी काल्पनिक नहीं है अनादि काल से ही सनातन संस्कृति की यह धरोहर है। और इसी में मेरा अनुभव पिछले 15 सालों से है और अभी मैं एक विद्यार्थी की तरह इस विषय को और गहन अध्ययन कर रही हूं। क्योंकि यह एक विज्ञान है और विज्ञान हमेशा एक नई खोज की तलाश में रहता है।