>
मेरा नाम देवनारायणाचार्य है और में मूलतः वृंदावन (मथुरा) से हूं। मेरे पिता अनुभवी ज्योतिषाचार्य हैं जिनके दिशा निर्देशन में मैने वैदिक ज्योतिष का ज्ञान अर्जित किया है। मेरी शिक्षा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से पूरी हुई है जिससे मैने शास्त्री (स्नातक) और आचार्य (परास्नातक) अर्जित किया है। में AstroSwamiG से जुड़ना चाहता हूं जिससे कि में अपने ज्योतिष के ज्ञान और अनुभव को और तराश सकूं और अपने तथा संस्थान के विकास में उसका प्रयोग कर सकूं।