>
मेरा नाम मोहित कपिल है मैंने ज्योतिष की पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से की है और ज्योतिष के विभिन्न सिद्धांतों का भी अध्ययन गुरुजनों के सानिध्य में रहकर किया है मैं इन सिद्धांतों के माध्यम से लोगों के जीवन में आने वाली दैनिक साप्ताहिक मासिक वार्षिक समस्याओं का समाधान करना चाहता हूं मेरा सबसे बढ़ा अभिप्रेरणा यही रहेगी कि मैं सभी की मदद कर पाऊं जो मैंने सिद्धांत पड़े हैं उन के माध्यम से और जितना मैंने आज तक ज्ञान प्राप्त किया उस के माध्यम से लोगों को सही राह दिखा पाऊं और मैंने वैसे ज्योतिष की पढ़ाई घर से ही प्रारंभ कर दी थी क्योंकि पिताजी भी पौरोहित्य का कार्य किया करते हैं तो बचपन से ही इस विषय में जिज्ञासा थी कि ग्रह क्या होते हैं ग्रहों की दृष्टि क्या होती है किस ग्रह के केंद्र में बैठने से क्या फल मिलता है केंद्रित ग्रह जो होते हैं उनका क्या फल होता है क्योंकि पिताजी के मुख से यह सारी चीजें सुनी हुई थी तो थोड़ी थोड़ी करके इस विषय में और ज्यादा जानने की जिज्ञासा हुई और मैंने इस विषय का गहन अध्ययन किया जिसके फलस्वरूप में आज ज्योतिष का ऑफलाइन रूप में कार्य करता हूं और मैं चाहता हूं कि यह जो सेवा में ऑफलाइन रूप से लोगों को देता हूं यही सेवा में ऑनलाइन रूप सभी प्रदान कर सकूं