>
मैं एक स्पिरिचुअल हीलर, तरोट कार्ड रीडर, क्रिस्टल और कैंडल हीलर हूं। पिछले 6 वर्षों से मैं एक प्रोफेशनल हेलर के तौर पर काम कर रही हूं। मैने सीरेनिटी सरेंडर हीलिंग मॉडलिटी सीखी है जिससे मैंने अपने ऊपर भी बहुत काम किया और अपना कई सालो पुराना डिप्रैशन भी मैनेज किया बिना दवाइयों के। मैने बाद में टैरोट रीडिंग, क्रिस्टल और कैंडल हीलिंग भी सीखी, जिनको मैं आज दूसरो की सहायता करने के लिए काम में लाती हूं। मैं अपना सेंटर चलाती हूं, जिसमे की में दूसरो को सिखाती भी हूं। मैं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी काम करके और दूसरो की सहायता करके एक्स्ट्रा पार्ट टाइम इनकम कमाने में रुचि रखती हूं। मैं आशा करती हूं की यहां पर मैं अच्छे से अपनी सर्विसेज दे पाऊंगी, कुछ सीख पाऊंगी, सीखा पाऊंगी और साथ में कमा भी पाऊंगी। शुक्रिया