>
शुक्र ग्रह व्यक्ति के निजी जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया गया है। 2020 में 3 फरवरी के दिन शुक्र ग्रह इस बार अपने घर में परिवर्तन कर रहे हैं। शुक्र ग्रह 3 फरवरी के दिन कुंभ राशि से मीन राशि में आने वाले हैं। मीन राशि में आने के बाद शुक्र ग्रह सभी राशियों के ऊपर अलग अलग तरीके से प्रभाव डालते हुए नजर आएंगे।
शुक्र ग्रह सबसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति के निजी जीवन के लिए होता है। शुक्र ग्रह कहीं ना कहीं व्यक्ति के स्वास्थ्य और व्यापार को भी निर्धारित करता हुआ नजर आता है। साथ ही साथ सामाजिक रूप से व्यक्ति के लोगों से संबंध किस तरीके से रहेंगे यह भी शुक्र ग्रह बताता हुआ नजर आएगा। शुक्र ग्रह के परिवर्तन के बाद आप देखेंगे कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन हो रहा है और आसपास में उठापटक होती हुई नजर आएगी।
ग्रह शुक्र का मीन राशि में परिवर्तन कई जातको के लिए आनंद से भरा समय लेकर आएगा। आपकी सारी परियोजनाये क्रमबद्ध होंगी। इस समय आप अपने साथी को कैंडल लाइट डिनर पर ले जा सकते हैं। साथ ही वैलेंटाइन डे को और ख़ास मनाने के लिए आप अपने प्रेमी को एक सुगन्धित परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है। प्रेम सम्बन्धो में आ रही दिक्कते दूर होंगी और एक दूसरे से उत्पन्न शिकायतों का अंत होगा। शुक्र का मीन राशि में गोचर प्रेमियों के लिए सोने पे सुहागा का काम करेगा। आइए जानते हैं कि शुक्र ग्रह का प्रभाव किस राशि पर किस तरीके से पड़ने वाला है।
प्रेम जीवन मे आ रही है परेशानियाँ, समाधान पाने के लिए बात करे अनुभवी ज्योतिषियों से।
इस राशि में पत्रकारिता और फिल्म फील्ड के जातकों के लिए यह परिवर्तन भाग्यवृद्धि कारक है। धन के आगमन की संभावना रहेगी। इस परिवर्तन कार्यक्षेत्र में आपके एकाग्रता और लगन की प्रशंसा होगी, और आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवार के लिहाज से यह परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है और आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस परिवर्तन का दामपत्य जीवन पर प्रभाव सुखद रहेगा और हो सकता है कि वीकेंड पर आप अपने प्रिय को कोई उपहार दे सकते हैं। स्वास्थ्य सुख में उदर विकार से परेशानी हो सकती है।
इस राशि वाले एमबीए और बीटेक के स्टूडेंट्स इस परिवर्तन परीक्षा में अपने परफॉर्मेंस से प्रसन्न रहेंगे। इस परिवर्तन में किसी रिश्ते के विवाद के हल के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभानी होगी। व्यापार में आय स्रोत के नये माध्यम बनेंगे। इस परिवर्तन से आपके परिवार में किसी अनचाहे मेहमान का आगमन होगा। इस वजह से खर्च में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस परिवर्तन से लव लाइफ रोमांटिक होगी और पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य भी आज अच्छा रहेगा पर खानपान एवं दवा दारू को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
इस राशि में आईटी, मीडिया और बैंकिंग फील्ड में युवा इस परिवर्तन समय में यानि जब शुक्र ग्रह मीन राशि में होंगे तो आप मेहनत पूर्ण कार्य से अपने बॉस को खुश रखेंगे। परिवर्तन के मध्य तक आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी, और पद्दोन्नति के आसार भी बढेंगे। व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय में वृद्धि के प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य सुख में नेत्र विकार से परेशानी संभव है। दामपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपको जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग दोनों मिलेगा। कुल मिलाकर यह परिवर्तन आपके लिए संतुष्टिदायक और लाभकारी सिद्ध होगा।
इस राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह के मीन राशि में आने से धन प्राप्ति की संभावना बनी रहेगी। छात्रों को भी इस परिवर्तन से प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी। करियर को लेकर अहम फैसले ले सकते हैं। परिवार के लिहाज से यह परिवर्तन थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है,और आप परिवार के किसी बुजुर्ग के तबीयत बिगड़ने से परेशान रहेंगे। करियर के लिहाज से यह परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा और जिन जातकों को लंबे समय से नौकरी की तलाश है, उन्हे सफलता मिलेगी। आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी। अपने प्रिय के साथ आपका डिनर वीकेंड में बाहर होगा। स्वास्थ्य का इस परिवर्तन विशेष ध्यान रखें खासकर हृदयरोगी।
इस राशि के जातकों को इस परिवर्तन से धन का आगमन हो सकता है। परिवर्तन के शुरुआत में दफ्तर में आपको आज ज्यादा कार्य करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए नये साझेदारों से जुड़ने का परिवर्तन है यह। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कुछ दिन जीवन साथी द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट भोजन आपके दाम्पत्य जीवन को आनंद देगा। इस परिवर्तन आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा परंतु बाहर के भोजन का सेवन करने से बचें वरना इससे पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इस राशि के लिए यह परिवर्तन मिला-जुला रहने वाला है। एमबीए और इंजीनियरिंग के छात्र इस परिवर्तन अपने करियर संबंधित नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। साथ ही इस परिवर्तन से आईटी के जातक अपने लक्ष्य को समय से को पूरा करेंगे। वाहनों के खरीदारी के लिए यह परिवर्तन उचित नहीं। कार्यों में व्यस्त होने के कारण परिवार को नजरअंदाज ना करें, और उनके साथ भी उचित समय बिताएं। स्वास्थ्य सुख में बीपी से प्रभावित लोग इस परिवर्तन अधिक सावधानी बरतें। अपने लव पार्टनर को पर्याप्त समय दें। वैवाहिक जीवन प्रेम और वातसल्य से भरा होगा।
इस राशि वाले जातक इस परिवर्तन समय में कुछ हद तक अपने सरकारी कार्यों में व्यस्त रहेंगे। बैंकिंग और मीडिया से सम्बद्ध रखने वाले जातक इस परिवर्तन से मनचाही सफलता की प्राप्ति करेंगे। पुराने अटके हुए धन की प्राप्ति से आप का मन प्रसन्न रहेगा। शिक्षार्थियों को सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। समाज में आपका मान बढ़ेगा और आपके ऊपर कई नई जिम्मेदारियां भी आएंगी। इस परिवर्तन से युवाओं को लव लाइफ में सफलता मिलेगी और आपके दिल की बात सुनी जाएगी। संतान के खराब स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे और तनाव भी महसूस कर सकते हैं। परिवर्तन के अंत में आप कुछ छोटी मोटी परेशानियां का सामना करेंगे।
इस राशि वालों की इस परिवर्तन से राजनीतिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी। कोर्ट कचहरी से जुड़े कोई पुराने कार्य एक बार फिर आपको व्यस्त रखेंगे। इस परिवर्तन व्यवसाइयों को भी आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। निवेश में लगा पैसा आपको मनचाहा लाभ नहीं प्रदान करेगा। आप शुरुआत के दो-तीन दिनों में धन के व्यय को लेकर थोड़े चिंतित भी रहेंगे। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें। इस परिवर्तन से व्यस्तता की वजह से हेल्थ से दिक्कत हो सकती है, खासकर मधुमेह के रोगियों को, इसलिए अपने खानपान एवं दवा दारू का नियमित सेवन करें । आपका दामपत्य जीवन भी तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए धैर्य और संयम बनाए रखें। परिवर्तन के मध्य का समय आपके लिए तनावपूर्ण और मुश्किलों भरा रह सकता है।
इस राशि वाले जो लोग आईटी और मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं, वे अपने कार्यों से अपने उच्चाधिकारियों को खुश रखेंगे। मेडिकल और एम बी ए के छात्रों के लिए कुछ दिन यह परिवर्तन समय भाग्यवृद्धि कारक है। परिवार के अपेक्षाओं पर आप खड़े उतरेंगे। आपके जीवनसाथी का इस परिवर्तन आपको सहयोग और प्यार प्राप्त होगा। अपने करियर को लेकर कई अहम फैसले भी ले सकते हैं। ससुराल पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य मिलाजुला कर अच्छा ही रहेगा परंतु मधुमेह से परेशानी संभव है।
इस राशि वाले जातक आज व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति करेंगे। परिवर्तन के शुरुआती दिनों में किसी बात को लेकर दफ्तर में उच्चाधिकारी से मतभेद हो सकता है, इससे आप थोड़े चिंतित एवं परेशान रह सकते हैं। कोर्ट कचहरी से जुड़े पुराने मामलों में पेंचीदगी आएगी। परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। धन का आगमन तो होगा परंतु खर्च भी कुछ ज्यादा रहेगा। स्वास्थ्य सुख में इस परिवर्तन आपको स्किन इंफेक्शन से दिक्कतें आ सकती हैं। दामपत्य जीवन सुखद रहेगा और प्रेम व वात्सल्य में कोई कमी नहीं आएगी। जो लोग लंबे समय से प्रेम संबंध में जुड़ना चाह रहे हैं उनके लिए सत्ता सुख समाचार लाएगा।
इस राशि वाले जो लोग राजनीति तथा प्रशासन से संबंधित हैं, वे इस परिवर्तन से जरूर लाभान्वित होंगे। परिवर्तन के मध्य तक आप व्यवसाय में मनचाही सफलता की प्राप्ति करेंगे। नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता एवं प्रशंसा की प्राप्ति होगी। प्रोमोशन के भी आसार बन सकते हैं। धन का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग के तबीयत बिगड़ने से आप थोड़े चिंतित एवं व्यस्त भी रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे, परंतु परिवार के सदस्यों एवं अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता बनी रहेगी । दामपत्य जीवन रोमांचक और प्यार भरा होगा परंतु प्रेम और रोमांस के लिए ज्यादा समय ना मिले । संतान से सुख समाचार की प्राप्ति होगी।
इस राशि वालों के लिए आने वाले दिन अच्छे रहने वाला हैं। परिवर्तन विद्यार्थियों को शिक्षा व खेलकूद में सफलता की प्राप्ति देगा। राजनीतिज्ञों के लिए भी यह दिन बेहद शुभ है । मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोग इस परिवर्तन करियर को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। जो लोग निवेश में पैसा लगाना चाहते हैं वह पूरे जांच पड़ताल के बाद ही पैसा लगाया वरना या नुकसान बन सकता है। पारिवारिक लिहाज से यह परिवर्तन मिलाजुला अनुभव लाएगा, परिवार का माहौल खुशनुमा होगा, वहीं दूसरी और आप उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। व्यापारी वर्ग के लोगों को हो सकता है विदेश की यात्रा पर जाना पड़े। दाम्पत्य जीवन कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा ही रहेगा लेकिन सरदर्द और थकान महसूस करेंगे।
नवरात्रि के सातवें दिन माँ दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है...
नवरात्रि, शक्ति की उपासना का पावन पर्व, देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का समय है। नवरात्रि के नौवें दिन, देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है...
नवरात्रि के पावन पर्व में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है, जिसमें आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है।...
नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिनमें से छठे दिन माँ कात्यायनी की आराधना होती है।...