>

Saaho (2019) - साहो मूवी ज्योतिष भविष्यवाणी

Saaho - साहो (2019) मूवी ज्योतिष भविष्यवाणी

Saaho - साहो (2019) मूवी: बाहुबली के अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो भारत में 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से अभिनेता से निर्माता तक सभी को काफी उम्मीद रहने वाली है। साहो 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और बड़े रिकॉर्ड तोड़ती हुई बॉक्स ऑफिस में नजर आ सकती है। अभिनेता प्रभास के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म लोगों को कितनी पसंद आएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन आज हम आपके लिए फिल्म साहो को लेकर एक ज्योतिष भविष्यवाणी करने वाले हैं। इस ज्योतिष भविष्यवाणी में हम जानेंगे कि यह फिल्म भारत में किस तरीके का व्यापार करती हुई नजर आएगी और फिल्म निर्माता-अभिनेता की मेहनत कितनी सफल होगी या फिर मेहनत बेकार जाती हुई नजर आएगी।

साहो (2019) मूवी - सुपरस्टार प्रभास की साहू दुबई मे  भारत से पहले हुई रिलीज़

साहो फिल्म दुबई में रिलीज हो चुकी है। दुबई में भारत से पहले इस फिल्म को रिलीज किया गया है। इस फिल्म को लेकर दुबई से अलग अलग तरीके के रिव्यु हमारे सामने आ रहे हैं। दुबई से फिल्म का रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। और इस फिल्म को एक्शन मूवी बताया जा रहा है। दुबई के पत्रकार उमेश संधू ने बताया है कि फिल्मी पर्दे पर प्रभास और श्रद्धा कपूर की शानदार केमिस्ट्री बनती हुई नजर आ रही है। एक्शन फिल्म साहो की रेसिपी बेहतरीन बताया जा रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएगी।

आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को दुबई और कल 30 अगस्त 2019 को एक बहुत ही शानदार मूवी साहो रिलीज़ हो रही है। मूवी का बजट भी बहुत ही बड़ा 350 करोड़ का है और मूवी की पटकथा भी शानदार बताई जा रही है। साहो (2019) मूवी में अभिनय करने वाले मुख्य अभिनेता प्रभास जिनका पुरा नाम प्रभास राजु उप्पल पट्टी है। आज के समय में प्रभास सिनेमा जगत में एक बहुत बड़ा नाम है और प्रभास की अभी तक सिनेमा जगत में बवंडर लाने वाली मूवी बाहुबली के नाम से तो कौन परिचित नहीं हैं।

साहो (2019) मूवी ज्योतिष भविष्यवाणी

2017 में बाहुबली 1 और 2019 में बाहुबली 2 में प्रभास के काम को पूरे हिंदुस्तान में या फिर कह सकते हैं कि दुनिया ने प्रभास के अभिनय का लोहा माना था। आने वाली नई मूवी साहो जो कि एक बहुत ही बड़े बजट की मूवी है और इसके डायरेक्टर सूज़ीत यंगस्टर्स डायरेक्टर हैं । साथ ही फिल्म की टीम भी बहुत क्रिएटिव बताई जा रही है।

तो एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक़ और ग्रह नक्षत्रों के ऊपर आधारित आकलन करते हैं। साहो मूवी का प्रदर्शन कैसा हो सकता है।

ग्रह नक्षत्रों के ऊपर आधारित आकलन कहता है कि यह फिल्म एक बार फिर से बॉलीवुड में कुछ नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। 29 अगस्त का दिन निश्चित रूप से ही प्रभास की पत्रिका के हिसाब से एक अच्छा दिन चुना गया है जिसके आधार पर कह सकते हैं कि बिना किसी समस्या के यह मूवी कुछ नया करने वाली है। वहीँ 30 अगस्त को बन रहा शिव सिद्ध योग भी फिल्म के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

क्या कहती हैं सुपरस्टार प्रभास की कुंडली

प्रभास एक बहुत ही मेहनती और क्रिएटिव एक्टर हैं, उनकी कुंडली जो कि वृश्चिक राशि की है और मिथुन लग्न की है और उनकी कुंडली में पांचवें घर में शुक्र विराजमान हैं वो इस बात को दर्शाती है कि आने वाले समय में प्रभास एक बहुत बड़े अभिनेता के रूप में तो उभरेंगे ही साथ में उनके काम को भी पूरे विश्व भर में बहुत बड़ी सराहना को भी प्राप्त करेगी।

कुंडली में ग्रहों की स्थिति और ख़ासकर के आज के गोचर की स्थिति प्रभास और उनकी पूरी साहो मूवी की टीम को भाग्य की तरफ़ से काफ़ी कुछ सपोर्ट मिल रहा है। प्रभास की कुंडली में स्थित लाभ के स्वामी मंगल इस समय सिंह राशि में चल रहे हैं। साथ ही प्रभास की जन्म-पत्रिका में स्थित भाग्य शनि की स्थिति इस समय सप्तम घर में है जो कि बिज़नेस और रिलेशन के लिए देखा जाता है। निश्चित रूप से ही ये दोनों ग्रह कुछ बहुत ही बड़ा धमाल करने वाले हैं कि यदि हम इस मूवी के पहले दिन से लेकर के एक हफ़्ते की बीच की बात करें तो हम निश्चित रूप से ही पहले दो तीन दिन में ही या पहले दो तीन हफ्ते में ही यह फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

अगर ऐसा हुआ तो सकती हैं साहो मूवी फ्लॉप

एक चीज जो फिल्म साहो के खिलाफ जा रही है यह है कि फिल्म रिलीज के दिन राहुकाल है सुबह 10 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 22 मिनट राहुकाल रहने वाला है यह समय ऐसा है कि अगर यह ग्रहण फिल्म को लगा तो फिल्म साहो बुरी तरह से शुरुआती हफ्ते में फ्लॉप हो सकती है लेकिन बाद के हफ़्तों में फिल्म अपना घाटा पूरा कर सकती है।


Recently Added Articles
गणेश चतुर्थी 2025 के 10 दिनों में क्या करें
गणेश चतुर्थी 2025 के 10 दिनों में क्या करें

गणेश चतुर्थी कब है यह दिन भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिन तक चलता है और गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में क्या करें।...

Ram Vivah Panchami - विवाह पंचमी
Ram Vivah Panchami - विवाह पंचमी

Ram Vivah Panchami - जानिए Vivah Panchami kab hai और इस पावन त्योहार का महत्व, जिसमें भगवान राम और माता सीता के दिव्य विवाह का उत्सव मनाया जाता है। सभ...

Ahoi Ashtami in Hindi
Ahoi Ashtami in Hindi

Ahoi Ashtami in Hindi - अहोई अष्टमी 2025 सोमवार, 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी। पूजा मुहूर्त: शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक। अहोई माता व्रत की विधि, कथा और म...