रानू मारिया मंडल का जन्म वेस्ट बंगाल के नाडिया जिले के कृष्णा नगर में हुआ था। रानू मारिया मंडल ने बॉलीवुड के महान कलाकार फिरोज खान के घर पर भी काम किया था। रानू ने यह भी बताया की वो और उनके पति फिरोज खान के घर में ही रहते थे। ये सब बताते हुए उन्होंने कहा की फिरोज खान का स्वाभाव बहुत अच्छा था और वो एक नेकदिल इंसान थे। पति के देहांत के बाद रानू का दोबारा कोलकाता में जाना तय हो गया और उन्होंने अपने गाना गाने के टैलेंट को ही अपनी आजीविका का साधन बना लिया।
रानी मारिया मंडल का जन्म तिथि व जन्म स्थान के अनुसार यदि उनकी जन्म पत्रिका का वैदिक ज्योतिष अध्यन करे तो उनकी वृषभ राशि की पत्रिका बनती हैं। राशि स्वामी शुक्र अपनी राशि समसपर योग बना रहा हैं। इनकी कुंडली का अध्यन करते हुए पाया गया हैं की जो गाने की कला और टैलेंट इनके अंदर हैं वो जन्म जात हैं।
रानी मारिया मंडल की जन्मपत्रिका के कर्म स्थान में केतु और मुख्य स्थान में राहु विराजमान होने के कारण जो संसाधन उन्हें अपनी कला को निखारने के लिए उनको चाहिए थे उस प्रकार के अवसर से वो हमेशा वंचित रही।
फिर भी क्रमेश शनि, गुरु के साथ होने के कारण उन्होंने अपनी उसी कला को अपनी छोटी मोटी आजीविका का साधन बना लिया। वर्ष 2017 जुलाई से उनकी पत्रिका में शनि के साथ बुध गृह का आना और खास तौर पर 25 जून 2019 से शनि, बुध और अष्टमेश गुरु के अंतर का आना उनके जीवन में एक बहुत बड़े परिवर्तन को लेकर आया।
इस प्रकार की दशा अचानक ही आपके जीवन को सफलताओ से भर देती हैं। और इस योग के लिए कोई विशेष रंग, रूप, या फिर उम्र की बाधाएं नहीं रहती हैं।
जानिए आपकी कुंडली मे क्या योग बन रहा हैं ? परामर्श करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से।
Mangal Gochar 2021 - अप्रैल माह मे मंगल का गोचर बहुत सारे पर्यावरण परिवर्तन लाएगा। ...
मेष राशि में शुक्र का परिवर्तन आपके जीवन को कई तरीकों से प्रेरित करने की सम्भावनाये ला रहा है।...
Submit details and our representative will get back to you shortly.