>

कुंडली में सरकारी नौकरी

कुंडली और हस्तरेखा के अनुसार सरकारी नौकरी का योग 

आजकल के युवा सरकारी नौकरी कीचाह रखने लगे हैं क्योंकि वह समझते हैं कि सरकारी नौकरी में उनका भविष्य सुरक्षित हैI हस्त रेखा ज्योतिष के अनुसार आपकी कुंडली में कुछ ऐसे  योग भी होते हैं जिसके द्वारा आप पता कर सकते हैं कि आपकी सरकारी नौकरी लगेगी या नहींI

कुंडली में सरकारी नौकरी का योग

सरकारी नौकरी का योग उन लोगों की कुंडली में होता है जिनका सूर्य उच्च राशि में होता है और उनके सूर्य पर्वत पर एक सीधी रेखा होती है जिस में कोई बाधा नहीं होती I सूर्य पर्वत अनामिका उंगली के ठीक नीचे स्थित होता हैI

कुंडली राशि और हस्त रेखा जो देगी सरकारी नौकरी 

हर व्यक्ति के जीवन में हर छोटे और बड़े घटना के लिए उसकी कुंडली में स्थित ग्रह जिम्मेदार होते हैंकिसी भी राशि में इन ग्रहों की बहुत उपयुक्तता होती है और इन्हीं ग्रहों कीवजह से व्यक्ति को अपने जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैंऐसा बहुत बार होता है कि किसी व्यक्ति के लगातार कठोर परिश्रम करने के बाद भी उसे सरकारी नौकरी में सफलता नहीं प्राप्त होती हैआपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी उसकी शिक्षा अनुभव तथा उसके ग्रहों की चाल और स्थिति के अनुसार मिलती है जो कि उसकी कुंडली में स्थित होते हैंI आइए जानते हैं किस ग्रह के योग से सरकारी नौकरी प्राप्त होती है

अगर करनी हैं सरकारी नौकरी तो करे ये उपायें। अभी जाने

1.  ऐसे व्यक्ति जिनकी हस्तरेखा में सूर्य पर्वत पर स्थित होता है उन्हें सरकारी नौकरी के उच्चायोग होते हैं इस पर्वत की रेखा पहलीउंगली के नीचे स्थित होती हैI

2.  किसी भी राशि में दसवां स्थान उसके कार्य स्थान के लिए जाना जाता हैयह दसवां घर सरकारी नौकरी के योग के लिए देखा जाता हैयदि किसी की राशि में सूर्य मंगल और बृहस्पति आठवें घर में उपस्थित हो तो उसकी सरकारी नौकरी के उच्च योग होते हैंI कई बार यह भी देखा गया है कि जातक की कुंडली में यह ग्रह दसवें स्थान पर होते हैं उसके बाद भी जातक को कठिन संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि सूर्य मंगल या बृहस्पति पर कोई खराब दशा वाला ग्रह उपस्थित होता हैअगर यह दशा उपस्थित है तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगाइसी लिए यह जरूरी है कि आपका ग्रह उन खराब ग्रहों से बाहर रहे

3.  अगर किसी व्यक्ति का विवाह मेष ,कर्क, वृषभ, सिंह या तुला राशि में हुआ है और शनि और बृहस्पति हर मध्य और त्रिकोण स्थान पर अच्छे योग उत्पन्न करेगा और सरकारी नौकरी के योग प्राप्त होंगे

4.  अगर मध्य स्थान में चंद्रमा बृहस्पति एक साथ उपस्थित हैं तो उस अवस्था में एक अच्छा योग बनता है जिससे सरकारी नौकरी के उच्चायोग प्राप्त होते हैं इसी तरह अगर चंद्रमा मध्य में उपस्थित है तो भी सरकारी नौकरी की संभावना बढ़ जाती हैI

5.  अगर किसी की हस्तरेखा में भाग्य की रेखा से बाहर एक शाखा सूर्य पर्वत की ओर जा रही हो तो भी उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने में बहुत सहायता प्राप्त होती है

6.  अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से एक शाखा बृहस्पति पर्वत की ओर जा रही हो तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होता हैI

7.  इसी तरह जिस व्यक्ति के हाथ में भाग्य की रेखा से एक शाखा सूर्य की ओर जा रही हो उस व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी मिलने में बहुत सहायता प्राप्त होती हैI

8.  यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से एक शाखा निकलती हुई मुख्य पर्वत की ओर जा रही हो तो वह किस्मत का धनी माना जाता है ऐसे व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती हैI

9.  यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से एक शाखा बाहर निकलती हुई सूर्य की तरफ जा रही हो तो वह भाग्यशाली होता है ऐसे व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी मिलने में बहुत सहायता मिलती हैI

अंग्रेजी अनुवाद पढ़ने के लिए क्लिक करे


Recently Added Articles
Ahoi Ashtami in Hindi
Ahoi Ashtami in Hindi

Ahoi Ashtami in Hindi - अहोई अष्टमी 2025 सोमवार, 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी। पूजा मुहूर्त: शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक। अहोई माता व्रत की विधि, कथा और म...

Ram Vivah Panchami - विवाह पंचमी
Ram Vivah Panchami - विवाह पंचमी

Ram Vivah Panchami - जानिए Vivah Panchami kab hai और इस पावन त्योहार का महत्व, जिसमें भगवान राम और माता सीता के दिव्य विवाह का उत्सव मनाया जाता है। सभ...

गणेश चतुर्थी 2025 के 10 दिनों में क्या करें
गणेश चतुर्थी 2025 के 10 दिनों में क्या करें

गणेश चतुर्थी कब है यह दिन भगवान गणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिन तक चलता है और गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में क्या करें।...

Angarak Dosh in Hindi - Angarak Dosh ke Upay
Angarak Dosh in Hindi - Angarak Dosh ke Upay

Angarak Dosh से मुक्ति पाने के लिए शक्तिशाली ज्योतिषीय उपाय, प्रभाव, लक्षण और Angarak Dosh ke upay जानें।...