>

हनुमान जी के 12 नाम जिनका आपको भी करना चाहिए नित जप और ध्यान

भारत धार्मिकता से भरा एक सभ्यता और संस्कृति वाला देश है जहाँ कई धर्मों के लोग निवास करते है जिसमें सबसे ज्यादा हिन्दू है। हिन्दू जो कई भगवानों की पूजा अर्चना करते हैं सुख शान्ति के लिए और इसमें से एक भगवान् है बजरंगबली। जी हाँ, पवनसुत हनुमान जो रामायण के अनुसार श्रीराम के परम भक्त है और उन्हें कई अलग-अलग नामों से पुकारते है। आज लगभग हर हिन्दू धर्म का व्यक्ति हनुमान जी को स्मरण करके सुख एवं शांति के पूजा अर्चना करते है।

ऐसा कहा जाता है कि श्रीराम भक्त हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे भगवान हैं जिनकी लगभग सभी पूजा करते है और उनका फल भी मिलता है। खैर, आज हम आपको बताने वाले है भगवान हनुमान जी के उन 12 नामों के बारे में जिनका हमेशा स्मरण करना चाहिए और नित पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे दुःख दर्द दूर हो जाते है और घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है।

ये है भगवान हनुमान जी के वो 12 नाम जिनका आपको भी करना चाहिए नित जप और ध्यान (12 Names of God Hanuman)

1) ॐ वायु पुत्र

2) ओम हनुमान

3) ओम अंजनी सुत

4) ओम महाबल

5) ॐ फाल्गुन सखा

6) ओम रामेष्ठ

7)ॐ उदधिक्रमण

8) ओम पिंगाक्ष

9) ओम अमित विक्रम

10) ओम सीता शोक विनाशन

11) ओम दशग्रीव दर्पहा

12) ओम लक्ष्मण प्राण दाता

ये है बजरंगबली के इन 12 नामों के जप करने से लाभ और फायदे (Benefits of Reciting Hanuman 12 names)

पंडितों का ऐसा मानना है कि भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने से लगभग सभी देवताओं की कृपा मिल जाती है इस कारण सबसे बड़ा फायदा तो यही है। धर्म ज्ञानियों का कहना है कि इन बारह नामों में उनके सभी आराध्यों के नाम छुपे हुए हैं। इस कारण हनुमान जी सब पर प्रसन्न जल्द ही हो जाते है।

हनुमान को इस तरह याद करके मिलते है ये लाभ और सुख शान्ति

No.

Name

Name Mantra

Name Meaning

Reciting Benefits of Names

1

Vayu Putra

वायु पुत्र

ॐ वायुपुत्राय नमः।

|

Son of Wind Lord

Provide Physical, Mentally motivation

2

Om Hanuman

ओम हनुमान

ॐ श्री हनुमते नमः।

 

Chin with Cleft

Provide Intelligence

3

Om Anjani Sut

ओम अंजनी सुत

ॐ अञ्जनी सुताय नमः।

 

Devi Anjani Putra

Provide Blessing

4

Om Mahabal

ओम महाबल

ॐ महाबलाय नमः।

Who has great power

Provide Positive Power

5

Om Phalguna Sakha

फाल्गुन सखा

ॐ फाल्गुण सखाय नमः।

Arjuna Friend

Provide Positive Community

6

Om Rameshtha

ओम रामेष्ठ

ॐ रामेष्ठाय नमः।

Bhakta of Lord Rama

Help to provide God Power

7

Om Uddhikaramana

उदधिक्रमण

ॐ उदधिक्रमणाय नमः।

Who has crossed the Ocean

Convert impossible to possible work

8

Om Pingaksha

ओम पिंगाक्ष

ॐ पिंगाक्षाय नमः।

Eyes with yellow or reddish brown shades

Victory on enemy

9

Om Amit Vikrama

ओम अमित विक्रम

ॐ अमितविक्रमाय नमः।

Boundless

Provide Boundless Power

10

Om Sita Shoka Vinashana

ओम सीता शोक विनाशन

ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः।

Who removed the sorrow of Goddess

Remove any negative condition of life

11

Om Dashagriva Darpaha

ओम दशग्रीव दर्पहा

ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः।

Who destroyed the ego of Ravana

Destroy the Ego

12

Om Lakshmana Pran Data

ओम लक्ष्मण प्राण दाता

ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः।

Give life to Shri Lakshmana

Provide Life in any critical time

 

आप नीचे विस्तार से कुछ पॉइंट दिए है उन्हें पढ़ सकते है जान सकते हैं कि बजरंगबली को इन 12 नामों द्वारा पूजा अर्चना करने से क्या-क्या लाभ होते है। चलिये पढ़ते है,

1) जो व्यक्ति हनुमान जी के परम भक्त हैं उन्हें ऊपर बताये गए 12 नामों का नित्य नियम से जप करना चाहिए इससे आपको इष्ट की प्राप्ति होती है।

2) जब आप सुबह सोकर उठते है तो कम से कम 11 बार इन 12 नामों का उच्चारण करना चाहिए क्योंकि यह धारणा है कि ऐसा करने से आपकी आयु बढ़ती है और शरीर निरोगी हो जाता है।

3) जबकि जो भक्त हर दोपहर को नियम से हनुमान जी के इन 12 नामों का उच्चारण एवं जप करते है वो भविष्य में धनवान बनते है और सारी समस्याएं दूर हो जाती है। इसके अलावा आपके परिवार पर जो भी कष्ट होते है वो भी दूर हो जाते है और खुशहाल जिंदगी जीने का अवसर मिलता है। 

4) वहीं धर्म ज्ञाताओं का मानना है कि जो परम भक्त हनुमान जी के इन नामों का उच्चारण रात में सोने से पहले करते है उन्हें दुश्मनों पर जीत प्राप्त होती है।

तो बजरंगबली, हनुमान जी, पवन पुत्र, राम भक्त इत्यादि नामों से पूजे जाने वाले हनुमान जी को इन 12 नामों से नित जप और इष्ट के साथ पूजा पाठ करने से ये बड़े बड़े लाभ होते है।

It is strongly recommended to worship and recite the names of Lord Hanuman for a prosper, peaceful and healthy life. To more about Lord Hanuman 12 names importance in life talk to the astrologers 


Recently Added Articles
रतन टाटा: एक महान व्यक्तित्व और उनकी कुंडली का विश्लेषण
रतन टाटा: एक महान व्यक्तित्व और उनकी कुंडली का विश्लेषण

रतन टाटा का नाम भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सफल उद्योगपतियों में शुमार होता है। वे न केवल एक व्यापारी हैं...

महेंद्र सिंह धोनी: एक ज्योतिषीय दृष्टिकोण
महेंद्र सिंह धोनी: एक ज्योतिषीय दृष्टिकोण

महेंद्र सिंह धोनी, जिसे आमतौर पर एमएस धोनी के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ज्योतिषीय विश्लेषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ज्योतिषीय विश्लेषण

सूर्य नरेंद्र मोदी जी की कुंडली में 11वें भाव में स्थित है...

एलन मस्क की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण
एलन मस्क की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण

एलन मस्क एक ऐसा नाम है जो वर्तमान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है...