>

Raksha Bandhan 2021: राशि के अनुसार चुने राखी का शुभ रंग, चमक जायेगी भाई की किस्मत

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा त्यौहार "रक्षाबंधन" श्रावण मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 2021 पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी का पवित्र धागा भाइयों को तमाम तरह की बलाओं से बचाता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए उनके लंबे और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई भी अपनी बहनों की ताउम्र रक्षा करने की कसम खाते हैं। यह पर्व हिन्दुओं के लिए बहुत महत्व रखता है। भाई-बहनों में रक्षाबंधन को लेकर एक अलग सी उमंग रहती है। जहां भाई अपने बहनों को क्या तोहफा दे इसकी तैयारी करते हैं तो वही बहनें अपने भाई को कौन सी राखी बांधें और कौन सी मिठाई खिलाएं यह सोचने में व्यस्त रहतीं हैं। ऐसे में अगर बहनें अपने भाइयों के लिए उनकी राशि के अनुसार राखी का चयन करें तो यह उनके भाइयों के लिए अत्यंत मंगलमय और लाभकारी होगा।

जाने रक्षाबंधन के अचूक उपाय, परामर्श करे भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से और पाइये 50% का अतिरिक्त टॉक टाइम।

राशि के अनुसार ऐसे चुनें अपने भाइयों के लिए राखी

ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि के लिए शुभ रंग निर्धारित है जो उसके जीवन में प्रगति, खुशहाली, सुख-समृद्धि और ऊर्जा का कारक होता है। तो आइए जानते हैं कि आपके भाई के राशि के अनुसार उसकी कलाई पर किस रंग की राखी बांधना होगा सबसे शुभ:

मेष राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

यदि आपके भाई मेष राशि के जातक हैं तो रक्षाबंधन के दिन उन्हें लाल रंग की राखी बांधना अत्यंत शुभ और लाभकारी होगा। लाल रंग की राखी बांधने से आपका भाई हमेशा ऊर्जावान और उत्साह से भरा रहेगा। इस रंग की राखी बांधने से भाई के जीवन में समृद्धि बनी रहेगी।

kundli

वृषभ राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

वृषभ राशि के जातकों को सफेद रंग की राखी बांधना शुभ एवं मंगलमय होगा। सफेद रंग की डोरी से बनी राखी बांधना आपके भाई के लिए अत्यंत लाभकारी होगा और उनके जीवन में शांति लाएगा। इसके साथ ही राखी के दिन आप उन्हें दूध से निर्मित मिठाई खिलाए, यह उनके लिए शुभ होगा।

मिथुन राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

यदि आपके भाई मिथुन राशि के जातक है तो आप उन्हें हरे रंग की राखी बांधे। रक्षाबंधन के दिन आपके भाई को हरे रंग की राखी बांधने से उनके जीवन में संकटों का विनाश एवं कष्टों का निवारण होगा। हरे रंग की डोरी से बनी राखी बांधने से आपके भाई के जीवन में स्थिरता आएगी।

कर्क राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

यदि आपके भाई की राशि कर्क है तो आप उन्हें पीली या सफेद रंग की राखी बांधे। कर्क राशि के जातकों के लिए पीली या सफेद रंग की राखी को शुभ माना गया है क्योंकि इस रंग की राखी बांधने से उनके जीवन में सुख एवं शांति आएगी।

सिंह राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

सिंह राशि के जातकों के लिए बहने लाल या फिर पीले रंग की राखी का चयन करें। यह सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होगा। आप ऐसी भी राखी का चयन कर सकतीं हैं जिसमें लाल और पीले दोनों ही रंग हो। लाल या पीले रंग की राखी बांधने से आपके भाई के जीवन में चल रहे समस्याओं का अंत होगा और नए अवसर के द्वार भी खुलेंगे।

कन्या राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

कन्या राशि के जातक भाई को नारंगी रंग की राखी बांधना सर्वश्रेष्ठ होगा। नारंगी रंग के डोरी से बनी राखी आपके भाई के जीवन में साहस एवं उत्साह का संचार करेगी।

तुला राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

तुला राशि के जातकों के लिए सफेद रंग की राखी का ही चयन करें। रक्षाबंधन के दिन सफेद रंग की राखी बांधना आपके भाई के लिए शुभ एवं मंगलमय होगा। साथ ही अपने भाई को सफेद रंग की दूध की मिठाई खिलाना सोने पे सुहागा होगा।

वृश्च्कि राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उनकी बहने लाल या गुलाबी रंग की राखी ही खरीदें। इस रंग की राखी को भाई की कलाई पर बांधना उनके लिए अत्यंत लाभकारी होगा और उन्हें सुख-शांति प्रदान करेगा।

धनु राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

इस राशि के जातक भाई को बहन पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधे। साथ ही राखी के पावन दिन आप अपने भाई को पीले रंग की मिठाई भी खिलाएं। इससे आपके भाई के जीवन में धन और संपत्ति की वृद्धि होगी।

jyotish-app

मकर राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

यदि आपके भाई मकर राशि के जातक है तो उन्हें नीले रंग की डोरी से बनी राखी बांधना शुभ होगा। रक्षाबंधन के दिन नीले रंग की राखी बांधने से आपके भाई के जीवन में संपन्नता आएगी एवं उनकी सारी कष्टों का निवारण भी होगा।

कुंभ राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

कुंभ राशि के जातक भाई के लिए उनकी बहनें नीले रंग की बनी राखी ही चुने। नीले रंग की राखी बांधने से आपके भाई की कठिनाइयां दूर होंगी और इस रंग की राखी को भाई की कलाई पर बांधने से उनके जीवन में शुभ घड़ी आएगी।

मीन राशि के अनुसार राखी का शुभ रंग

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो आप उन्हें पीले या सुनहरे रंग की राखी बांधे। यह आपके भाई के लिए अत्यंत मंगलकारी होगा और रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई को पीले रंग की मिठाई भी खिलाएं। यदि बहनें अपने भाई को पीले या सुनहरे रंग की डोर से बनी राखी बंधेंगी तो ऐसा करने से उनके भाई के जीवन में शांति का वास होगा एवं माता लक्ष्मी की कृपा भी होगी।

रक्षाबंधन 2021 पर इस शुभ मुहूर्त पर बंधे भाई की कलाई पर राखी, होंगी हर बलायें दूर।

जाने रक्षाबंधन के अचूक उपाय, परामर्श करे भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से और पाइये 50% का अतिरिक्त टॉक टाइम।


Recently Added Articles
मनु भाकर की जन्म कुंडली का विश्लेषण
मनु भाकर की जन्म कुंडली का विश्लेषण

मनु भाकर, भारतीय निशानेबाजी की एक उभरती हुई स्टार, ने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त की है।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ज्योतिषीय विश्लेषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ज्योतिषीय विश्लेषण

सूर्य नरेंद्र मोदी जी की कुंडली में 11वें भाव में स्थित है...

रतन टाटा: एक महान व्यक्तित्व और उनकी कुंडली का विश्लेषण
रतन टाटा: एक महान व्यक्तित्व और उनकी कुंडली का विश्लेषण

रतन टाटा का नाम भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सफल उद्योगपतियों में शुमार होता है। वे न केवल एक व्यापारी हैं...

साई पल्लवी की जन्म कुंडली का विश्लेषण
साई पल्लवी की जन्म कुंडली का विश्लेषण

साई पल्लवी एक प्रतिष्ठित भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्धि पाई है।...