कहते हैं कि एक अच्छा इंसान वही है जो अपने ज्ञान और विद्या का इस्तेमाल सदा लोगों की भलाई के लिए करता है|
हमेशा अपने स्वार्थ के लिए काम करने का लालच इंसान के पतन का कारण बनता है|
रेखा माहौर सालों से लोगों की मदद वैदिक ज्योतिष से करती हुई आ रही हैं| लोगों की समस्याओं के समाधान को अपना अंतिम लक्ष्य मानकर समर्पण के साथ काम करना ही रेखा माहौर की पहचान है।
बचपन से ही वैदिक ज्योतिष के बारे में जानने की ललक ने रेखा माहौर को एक प्रसिद्ध वैदिक ज्योतिष रीडर के तौर पर ख्याति दिलाई है।
रेखा माहौर ने साल 2012 में वैदिक ज्योतिष का कोर्स किया।
अगले साल ही 2013 में उन्होंने विज्ञान संस्थान केयर एंड केयर इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अलटर्नेटिव साइंस से मरीन ट्रिनिटी हीलिंग में भी सर्टिफिकेट कोर्स किया।
इसके अलावा साल 2014 मैं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ज्योतिष से न्यूमेरोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स किया और उसी साल ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजीकल सोसाइटी से भी न्यूमरोलॉजी में एक और सर्टिफिकेट कोर्स किया। रेखा जी पिछले कई सालों से वैदिक ज्योतिष की कक्षाएं अपने घर पर लेती हैं तथा पिछले 6 सालों से वह टैरो कार्ड रीडिंग तथा न्यूमेरोलॉजी के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम लगातार कर रही हैं। रेखा माहौर जी वैदिक ज्योतिष रीडिंग और न्यूमेरोलॉजी में एक्सपर्ट हैं तथा वे अपने इसी विशेष गुण के कारण अंतर्ज्ञानी शक्तियों और परिदृश्यों के अनुसार लोगों का मार्ग प्रशस्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रेखा माहौर जी वैदिक ज्योतिष के जरिए व्यापार में लगातार होने वाली समस्या के साथ साथ घर परिवार में सुख समृद्धि में आने वाली बाधाओं को दूर करने का उपाय बताती हैं। पास आने वाले ज्यादार परेशान और दुखी लोग अपनी समस्याओं का सफल सुझाव पाकर काफी खुश होते हैं और उन्हीं के खुशी में रेखा माहौर जी की खुशी है।
Submit details and our representative will get back to you shortly.
Rakesh Saini
(Sunday, 20 September 2020, 5:57:49 PM)