>

Varuthani Ekadashi 2024 - वरुथिनी एकादशी 2024 व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा

Varuthani Ekadashi 2022: वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को वरुथिनी एकादशी कहते हैं। इस एकादशी को सबसे शुभ और फलदाई माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, वरुथिनी एकादशी व्रत करने व्यक्ति के सारे पापों का नाश होता है अथवा उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति वरुथिनी एकादशी व्रत का पालन पूरे मन एवं श्रद्धा से करता है उसे वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। पूरे विधि-विधान से वरुथिनी एकादशी करने वाले व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं अथवा उसके कष्टों का भी निवारण होता है। वरुथिनी एकादशी के दिन हम भगवान विष्णु के वामन अवतार की आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति वरुथिनी एकादशी का व्रत रखता है उसे अनेक बुराइयों के खिलाफ सुरक्षा मिलती है।

वरुथिनी एकादशी 2024  व्रत का दिन और समय

वरुथिनी एकादशी: शनिवार, 04 अप्रैल 2024 से लेकर 05 अप्रैल को व्रत तोड़ने  (पारण) का समय - सुबह 05:54 से 08:29 बजे तक पारण तिथि पर द्वादशी का समापन - उस दिन, शाम 05:46 बजे एकादशी तिथि की शुरुआत - 03 अप्रैल 2024, रात 11:27 बजे एकादशी तिथि का समापन - 04 अप्रैल 2024, रात 08:40 बजे

kundli

वरुथिनी एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Varuthani Ekadashi Fast)

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। जिसमें वरुथिनी एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इस दिन हम भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। वरुथिनी एकादशी करने सेे बुरे भाग्य में बदलाव आता है तथा यह व्रत करने वाले व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वरुथिनी एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है एवं अनेकों कष्टों से छुटकारा मिलता है। जो भी व्यक्ति वरुथिनी एकादशी का व्रत पूरे मन से एवं श्रद्धापूर्वक करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वरुथिनी एकादशी व्रत कथा (Varuthani Ekadashi Vrat Katha)

प्राचीन काल में मांधाता नामक एक राजा नर्मदा नदी के तट पर राज करता था। वह अत्यंत दानी व तपस्वी था। राजा हमेशा धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में लीन रहता था। एक बार जब राजा वन में तपस्या में लीन था तभी न जाने किस ओर से एक जंगली भालू आया और राजा के पैर को चबाने लगा। राजा तनिक भी नहीं घबराया और अपनी तपस्या में लीन रहा परंतु भालू राजा के पैर को चबाते हुए घसीटकर ले जाने लगा। तब राजा ने तपस्या धर्म का पालन करते हुए बिना क्रोध किए अपनी रक्षा के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की। उसकी प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु वहां प्रकट हुए और अपने चक्र से भालू का वध करके राजा को बचाया।

राजा के पैर को भालू पहले ही खा चुका था और यह देखकर उसे अत्यंत पीड़ा हुई। राजा अपने पैर की हालत देखकर अत्यंत दुखी हो गया। अपने दुखी भक्त को देखकर भगवान विष्णु बोले ' हे वत्स! तुम शोक ना करो, तुम मथुरा जाओ और वरुथिनी एकादशी का व्रत रखकर मेरी वराह अवतार मूर्ति की पूजा करो। व्रत के प्रभाव से तुम फिर से संपूर्ण अंगों वाले हो जाओगे। भालू के द्वारा तुम्हारे पैर का नष्ट हो जाना तुम्हारे पूर्व जन्म के दुष्कर्म की सजा थी।' भगवान विष्णु की आज्ञा तुरंत मानकर राजा मांधाता ने मथुरा जाकर पूरे श्रद्धा और लगन से वरुथिनी एकादशी का व्रत किया। व्रत के प्रभाव से राजा शीघ्र ही पुनः संपूर्ण अंगों वाला हो गया।

astrology-app

वरुथिनी एकादशी 2024 व्रत विधि (Rituals of Varuthani Ekadashi Vrat 2024)

• दशमी के दिन यानी एकादशी से एक दिन पहले सूर्यास्त के पश्चात भोजन ग्रहण ना करें।

• वरुथिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर ले एवं स्वच्छ वस्त्रों को धारण करें।

• इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्नान करवाएं एवं उन्हें साफ-सुथरे स्वच्छ वस्त्र पहनाएं। प्रतिमा को रखने वाली चौकी को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध करें।

• इसके बाद भगवान विष्णु की अक्षत, दीपक आदि सोलह सामग्री से पूजा करें।

• भगवान विष्णु को गंध, पुष्प और तुलसी अर्पित करें।

• व्रत के दिन भगवान विष्णु को भोग अवश्य लगाएं।

• रात के समय भगवान विष्णु एवं देवी लक्ष्मी की पूजा करें।

• अगले दिन सुबह स्नान करके पूजा करें और यदि संभव हो तो किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं।

वरुथिनी एकादशी व्रत के दिन ध्यान रखने वाली बातें।

• हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है इसलिए वरुथिनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ माना गया है।

• वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीला फल, पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना गया है।

• एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि एवं धन का आगमन होता है।


Recently Added Articles
चंद्रघंटा माता  नवरात्रि का तीसरा दिन का पूजा
चंद्रघंटा माता नवरात्रि का तीसरा दिन का पूजा

नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। तीसरे दिन चंद्रघंटा माता की आराधना की जाती है।...

राहुल गांधी की कुंडली का विश्लेषण
राहुल गांधी की कुंडली का विश्लेषण

राहुल गांधी भारतीय राजनीति के एक प्रमुख चेहरे हैं...

कात्यायनी माता नवरात्रि का छठे दिन की पूजा
कात्यायनी माता नवरात्रि का छठे दिन की पूजा

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिनमें से छठे दिन माँ कात्यायनी की आराधना होती है।...

गौतम अडानी की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण
गौतम अडानी की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण

गौतम अडानी का नाम भारत के सबसे सफल और प्रभावशाली उद्योगपतियों में शुमार होता है...