>
दिवाली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है और यह त्यौहार भारतवर्ष में हर जगह मनाया जाता है। हिंदुओं के त्योहारों की बात करें तो दिवाली ऐसा त्यौहार है जब व्यक्ति बुराइयों का नाश कर सत्य का साथ देता हुआ नजर आता है। भगवान श्री राम जब अयोध्या वापस लौट कर आये थे तो उस खुशी में भारतवर्ष में चारों तरफ दीप जलाए गए थे और तभी से दिवाली निरंतर भारत में हिंदू का एक प्रमुख त्यौहार बना हुआ है। साल 2021 में दिवाली 04 नवम्बर, गुरुवार दिन के दिन मनाई जायेगी।
दिवाली के दिन हिंदुओं के घरों में महालक्ष्मी की पूजा का विशेष प्रबंध किया जाता है। ऐसा बताया जाता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से सालभर घर में लक्ष्मी मां का वास रहता है और लक्ष्मी जी की कृपा से परिवार खुश रहता है। इस दिन घरों में दीपदान किया जाता है। व्यापारी लोग दिवाली को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। समाज में लोग एक दूसरे से मिलते हुए भी नजर आते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि साल साल 2021 में 04 नवम्बर, गुरुवार को जो दिवाली आने वाली है उस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
दिवाली पर्व को ओर ख़ास बनाये, परामर्श करे भारत के जाने-माने ज्योतिषाचार्यो से।
दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - 17:57 से 19:53
प्रदोष काल - 17:27 से 20:06
वृषभ काल - 17:57 से 19:53
अमावस्या तिथि आरंभ - 04 नवम्बर 2021, प्रात: 06:03 बजे से
अमावस्या तिथि समाप्त - 05 नवम्बर 2021, प्रात: 02:03 बजे से
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आपको इस दिन शाम के समय माता लक्ष्मी की विशेष आरती और उनके मंत्रों के उच्चारण से माता लक्ष्मी और उनके परिवार की पूजा अर्चना करनी चाहिए। साथी ही साथ आपको बता दें कि कुछ लोग माता लक्ष्मी के इस दिन उपवास करते हुए भी नजर आते हैं। उपवास करने से माता लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हुई दिखती है। शाम के समय घर के अंदर विशेष शक्तियां वास करने लग जाती है इसलिए दिवाली 2019 के दिन आप शाम के समय माता लक्ष्मी की पूजा करना बिलकुल ना भूले और इस दिन अगर आप माता लक्ष्मी का उपवास कर सकें तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा।
यह भी पढ़े
एलन मस्क एक ऐसा नाम है जो वर्तमान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है...
गणेश जी, जिन्हें विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता के रूप में पूजा जाता है, हिंदू धर्म में सर्वोच्च स्थान रखते हैं। वे हर शुभ कार्य की शुरुआत में पूजे जाते हैं ...
माँ कुष्मांडा नवदुर्गा के चौथे स्वरूप के रूप में पूजी जाती हैं। उनका नाम 'कुष्मांडा' तीन शब्दों से मिलकर बना है...
विक्की कौशल ने अपने दमदार अभिनय और प्रतिभा से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है...