>
मैं आचार्य अरविंद दीक्षित ज्योतिष एवं कर्मकांड के क्षेत्र में लगातार 22 24 वर्षों से कार्यरत हूं मैंने अपनी साधारण पढ़ाई करने के बाद वाराणसी से गुरु परंपरा के द्वारा ज्योतिष एवं कर्मकांड का अध्ययन किया इस अध्ययन के माध्यम से मैं लगातार पिछले 24 वर्षों से जनता के मध्य उनको सही सलाह देकर लाभ पहुंचा रहा हूं तथा ग्रह नक्षत्रों की सही जानकारी लेकर जन्मपत्रिका आदि के द्वारा सही सही सटीक उपाय एवं वैदिक प्रयोग जिनके द्वारा ग्रहों की शांति आदि करके काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं मेरा आज भी यही निर्णय है कि सभी लोगों का सही मार्गदर्शन कर उनके ग्रह आदि के उपाय बताकर सदा जनता का कल्याण करता रहूं और सही मार्गदर्शन कर आता रहूं यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है और मैं भी स्वयं उन्हीं ईश्वर की छत्रछाया में अपने जीवन को पवित्र एवं सार्थक बनाता रहूं
धन्यवाद